इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:
 Switch to English


कृष्णम्मल जगन्नाथन

कृष्णम्मल जगन्नाथन

संक्षिप्त विवरण: कृष्णम्मल जगन्नाथन

  • सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में योगदान हेतु कृष्णम्मल जगन्नाथन को वर्ष 2020 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

सामाजिक कार्य:

  • कृष्णम्मल जगन्नाथन एक गैर-सरकारी संगठन लैंड फॉर टिलर्स फ्रीडम (LAFTI) की प्रमुख हैं।
    • यह NGO अनुसूचित जाति (SC) की महिलाओं एवं उनके परिवारों के उत्थान के लिये काम करता है, विशेष रूप से तमिलनाडु के तंजावुर क्षेत्र में।
  • उन्होंने 1968 के नरसंहार- जिसमें SC समुदाय के 44 लोगों को जला दिया गया था, के बाद किल्वेनमनी जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर काम किया था।
  • उन्होंने 14,000 से अधिक भूमिहीन मज़दूरों को भू-स्वामित्त्व दिलाने में मदद की है तथा वर्तमान में चक्रवाती तूफान गज (Gaja) के पीड़ितों को उनकी खोई हुई ज़मीन दिलाने में मदद कर रही हैं।

तुलसी गौड़ा
तुलसी गौड़ा
हरेकला हजब्बा
हरेकला हजब्बा
अब्दुल जब्बार
अब्दुल जब्बार
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2