इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

सुविधा पोर्टल

  • 08 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: पीआईबी 

सुविधा पोर्टल स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के लोकतांत्रिक सिद्धांतों को कायम रखने के लिये समान अवसर सुनिश्चित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा विकसित एक तकनीकी समाधान है।

  • सुविधा पोर्टल का उद्देश्य चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से अनुमति एवं सुविधाओं के लिये अनुरोधों को सुव्यवस्थित करना, ‘पहले आओ पहले पाओ सिद्धांत’ के आधार पर अनुरोधों को पारदर्शी रूप से प्राथमिकता देना है।
    • यह रैलियों के आयोजन, अस्थायी दलों के कार्यालय खोलने, घर-घर जाकर प्रचार करने, वीडियो वैन, हेलीकॉप्टर, वाहन परमिट प्राप्त करने और पर्चे वितरित करने की अनुमति प्रदान करता है।
    • राजनीतिक दल और उम्मीदवार आसानी से सुविधा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अनुमति का अनुरोध कर सकते हैं, जो कुशल प्रसंस्करण के लिये नोडल अधिकारियों द्वारा प्रबंधित एक मज़बूत IT प्लेटफॉर्म द्वारा समावेशी ऑफलाइन विकल्प भी प्रदान करता है।
    • इसके अतिरिक्त, सुविधा का सहयोगी ऐप आवेदकों को सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाते हुए उनके अनुरोधों की वास्तविक समय स्थिति को ट्रैक करने की अनुमति देता है।

और पढ़ें: SVEEP

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2