रैपिड फायर
संचार मित्र योजना
- 17 Jul 2025
- 2 min read
स्रोत: पीआईबी
दूरसंचार विभाग (DoT) ने संचार मित्र योजना को एक राष्ट्रीय पहल के रूप में शुरू किया है, जिसका उद्देश्य नागरिकों के बीच डिजिटल साक्षरता, साइबर स्वच्छता और दूरसंचार जागरूकता को बढ़ावा देना है।
संचार मित्र योजना:
- परिचय: यह एक स्वयंसेवक आधारित डिजिटल आउटरीच कार्यक्रम है, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों को संचार मित्र के रूप में नामित किया जाता है। इनका कार्य दूरसंचार सुरक्षा, साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम, उत्तरदायी मोबाइल उपयोग और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड (EMF) विकिरण से संबंधित चिंताओं के विषय में जागरूकता फैलाना है।
- मुख्य विशेषताएँ:
- संबंधित तकनीकी पृष्ठभूमि (जैसे दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, साइबर सुरक्षा) वाले छात्रों को स्थानीय दूरसंचार विभाग (DoT) की इकाइयों के सहयोग से नामित किया जाता है।
- छात्रों को राष्ट्रीय संचार अकादमी–टेक्नोलॉजी (NCA-T) और DoT की मीडिया शाखा द्वारा 5G, 6G, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), EMF सुरक्षा तथा साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में संरचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
- उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को इंटर्नशिप, राष्ट्रीय दूरसंचार परियोजनाओं, इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस, और अंतर्राष्ट्रीय मंचों जैसे अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) में भाग लेने का अवसर मिल सकता है।
और पढ़ें: भारत की साइबर सुरक्षा