ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

मरम्मत योग्यता सूचकांक

  • 17 May 2025
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

उपभोक्ता मामले विभाग (DoCA) ने उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और उपकरणों के लिये मरम्मत योग्यता सूचकांक (Repairability Index - RI) पर एक रूपरेखा संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसका उद्देश्य उत्पादों को उनकी मरम्मत की सरलता के आधार पर अंक प्रदान करना है। यह पहल राइट-टू-रिपेयर आंदोलन के अनुरूप है।

  • उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को उनकी मरम्मत योग्यता के आधार पर अंक दिये जाएंगे, जिसमें स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता, मरम्मत की लागत, सॉफ्टवेयर अपडेट और मरम्मत संबंधी जानकारी जैसे कारकों को शामिल किया जाएगा।
  • यह स्थिति योजनाबद्ध अप्रचलन और धातुओं की बढ़ती कीमतों तथा बाज़ार प्रतिस्पर्द्धा के बीच सामग्री और गुणवत्ता में कटौती (लीनर इंजीनियरिंग विकल्प) के कारण उत्पन्न हुई है।
    • योजनाबद्ध अप्रचलन का उद्देश्य उत्पादों के अल्पकालिक जीवन चक्र बनाना होता है ताकि बार-बार बिक्री को बढ़ावा दिया जा सके, जबकि लीनर इंजीनियरिंग न्यूनतम सामग्री का उपयोग करके दक्षता बढ़ाने, अपशिष्ट घटाने और कम लागत पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने पर केंद्रित होती है।
  • राइट-टू-रिपेयर उपभोक्ताओं और व्यवसायों को सशक्त बनाता है कि वे निर्माता की सीमाओं के बिना अपने उपकरणों की मरम्मत स्वयं कर सकें। यह आवश्यक उपकरणों, स्पेयर पार्ट्स और दस्तावेज़ों तक पहुँच सुनिश्चित करता है।
  • DoCA ने निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया, जिसके परिणामस्वरूप राइट टू रिपेयर पोर्टल इंडिया की स्थापना हुई। यह पोर्टल उपभोक्ताओं को उत्पादों की मरम्मत और रखरखाव संबंधी जानकारी तक आसान पहुँच प्रदान करता है।

और पढ़ें: मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्रों के लिये मरम्मत योग्यता सूचकांक

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2