लखनऊ शाखा पर UPPCS जीएस फाउंडेशन का पहला बैच 4 दिसंबर से शुरूCall Us
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स

विविध

Rapid Fire (करेंट अफेयर्स): 12 सितंबर, 2023

  • 12 Sep 2023
  • 5 min read

आचार्य विनोबा भावे

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने आचार्य विनोबा भावे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • विनायक नरहरि भावे का जन्म 11 सितंबर, 1895 को गागोडे, बॉम्बे प्रेसीडेंसी (महाराष्ट्र) में हुआ था।
  • विनोबा भावे एक प्रसिद्ध अहिंसक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक तथा आध्यात्मिक शिक्षक थे जो महात्मा गांधी के अहिंसा और समानता के सिद्धांतों का पालन करते थे।
  • वह सामुदायिक नेतृत्व की श्रेणी के तहत वर्ष 1958 में अंतर्राष्ट्रीय रेमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे तथा वर्ष 1983 में मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न प्राप्त हुआ।
  • उन्होंने असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया तथा खादी के उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया।
  • विनोबा ने सामाजिक असमानताओं के उन्मूलन के लिये कार्य किया तथा हरिजनों (दलितों) के हितों की वकालत की। उन्होंने सर्वोदय आंदोलन की शुरुआत की जिसमें भूदान (भूमि का उपहार) आंदोलन भी शामिल था।

भारत UK में NRI के लिये सीमा पार बिल भुगतान सक्षम बनाएगा

  • भारत की भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS) ओमान, कुवैत, UAE और बहरीन जैसे मध्य पूर्वी देशों में सफल संचालन के बाद UK तक अपनी पहुँच बढ़ा रही है।
  • UK में अनिवासी भारतीयों (NRI) को इस प्रणाली से लाभ होगा, जिससे वे कई भुगतान विधियों के माध्यम से बिलों का भुगतान आसानी से कर सकेंगे।
  • BBPS विद्युत, जल, गैस, टेलीफोन, डीटीएच और बीमा सहित विभिन्न बिल भुगतानों के लिये एक इंटरऑपरेबल और सुलभ वन-स्टॉप इकोसिस्टम के रूप में कार्य करता है।
  • BBPS भारतीय रिज़र्व बैंक की अवधारणा प्रणाली है जो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा संचालित है।
  • भारत अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने के लिये अपने डिजिटल भुगतान बुनियादी ढाँचे (DPI) का प्रदर्शन कर रहा है।

और पढ़ें…भारत का डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचा

BIS द्वारा ग्रामीण स्तर पर भारतीय मानकों को बढ़ावा देने की पहल

भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards- BIS) ने ज़मीनी स्तर पर भारतीय मानकों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पहल शुरू की है।

  • इस पहल के माध्यम से BIS को 2.4 लाख ग्राम पंचायतों तक पहुँच प्राप्त है और देश भर में ग्राम पंचायत अध्यक्षों एवं सचिवों को संवेदनशील बनाने का मिशन शुरू किया गया है।
  • इसके अलावा BIS ने उपभोक्ताओं को भारतीय मानकों और उत्पाद प्रमाणन की जानकारी के साथ सशक्त बनाने हेतु BIS केयर एप विकसित किया है।
  • BIS भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है जिसे BIS अधिनियम, 2016 के तहत वस्तुओं के मानकीकरण, अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन गतिविधियों के तहत सामंजस्यपूर्ण विकास तथा उससे जुड़े या प्रासंगिक मामलों के लिये स्थापित किया गया है।

और पढ़ें…भारतीय मानक ब्यूरो

नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन- 2023 का 24वाँ ग्रैंड स्लैम खिताब जीता 

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने US ओपन- 2023 में रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर 24वाँ ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। जोकोविच, ओपन एरा में जीते गए सबसे बड़े एकल खिताब के रिकॉर्ड का दावा करने वाली सेरेना विलियम्स का रिकॉर्ड तोड़ा है।

  • ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट, जिन्हें मेजर भी कहा जाता है, चार सबसे महत्त्वपूर्ण वार्षिक टेनिस प्रतियोगिताएँ हैं।
  • ग्रैंड स्लैम कार्यक्रम में जनवरी के मध्य में ऑस्ट्रेलियन ओपन, मई के अंत से जून के प्रारंभ तक फ्रेंच ओपन, जून-जुलाई में विंबलडन और अगस्त-सितंबर में यूएस ओपन शामिल हैं।
  • ऑस्ट्रेलियाई और संयुक्त राज्य अमेरिका के टूर्नामेंट हार्ड कोर्ट पर, फ्रेंच टूर्नामेंट मिट्टी पर और विंबलडन घास पर खेले जाते हैं।

और पढ़ें… रोलैंड-गैरोस

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2