दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट लॉन्च

  • 04 Nov 2025
  • 11 min read

स्रोत: लाइवमिंट

भारत का पहला प्राइवेट कमर्शियल सैटेलाइट का लॉन्च/प्रक्षेपण हैदराबाद की स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा जनवरी 2026 में किया जाएगा।

  • यह प्रक्षेपण स्काईरूट को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के बाद ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय संस्था बन जाएगी, जिसने सैटेलाइट ले जाने वाले रॉकेट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लॉन्च किया है।
    • स्काईरूट एयरोस्पेस नवंबर 2022 में विक्रम-एस सबऑर्बिटल मिशन के साथ रॉकेट प्रक्षेपण करने वाली भारत की पहली निजी कंपनी बनी, जिसने भारत के अंतरिक्ष निजीकरण प्रयासों में एक ऐतिहासिक मोड़ दर्ज किया।
  • स्काईरूट का मिशन भारत सरकार के वर्ष 2020 के उस निर्णय के बाद आया है, जिसमें अंतरिक्ष क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिये खोला गया था।
    • भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रोत्साहन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe), जो जून 2020 में स्थापित किया गया था, ISRO के अंतर्गत एक स्वतंत्र नोडल संस्था के रूप में कार्य करता है। इसका उद्देश्य भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करना, मार्गदर्शन देना और अनुमति प्रदान करना है।
    • भारत के प्राइवेट स्पेस सेक्टर में 200 से ज़्यादा स्टार्टअप हैं और अनुमान है कि वर्ष 2033 तक यह $44 बिलियन तक पहुँच जाएगा।
  • स्काईरूट का वैश्विक छोटे उपग्रह प्रक्षेपण की मांग को पूरा करने की दिशा में किया गया प्रयास सुलभ अंतरिक्ष पहुँच और भारत के वाणिज्यिक अंतरिक्ष क्षेत्र के नए चरण की ओर एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
और पढ़ें: भारत का पहला प्राइवेट लॉन्च व्हीकल

close
Share Page
images-2
images-2