ध्यान दें:



डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

भारत-फिजी संबंध

  • 28 Aug 2025
  • 17 min read

स्रोत: PIB

फिजी के प्रधानमंत्री ने अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान, भारत के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मज़बूत करने हेतु वार्ता की। 

  • भारत ने फिजी की सेना के लिये प्रशिक्षण, उपकरण और क्षमता निर्माण उपलब्ध कराने; संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना अभियानों, सैन्य चिकित्सा, श्वेत शिपिंग सूचना का आदान-प्रदान और साइबर सुरक्षा पर सहयोग करने पर सहमति जताई। 
  • समझौतों में 100 बेड वाला सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल, जन औषधि, हील इन इंडिया, ई-संजीवनी के तहत टेलीमेडिसिन शामिल हैं। 
    • हिंदी-संस्कृत अध्ययन, गिरमिटिया (भारतीय अनुबंधित श्रमिक) की मान्यता, खेल, पेशेवर/छात्र गतिशीलता पर विशेष ध्यान दिया गया। 
  • इंडो-पैसिफिक शांति के लिये संयुक्त दृष्टिकोण, भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) सदस्यता का समर्थन, आतंकवाद-रोधी प्रयास, जलवायु कार्रवाई, सतत् विकास, दक्षिण-दक्षिण सहयोग — ये सभी भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक ओशन्स इनिशिएटिव (IPOI) को मज़बूत और प्रशांत द्वीप देशों (PICs) में चीनी प्रभाव को संतुलित करते हैं। 
  • भारत के प्रधानमंत्री ने फिजी के प्रधानमंत्री की ओशन ऑफ पीस’ पहल की सराहना की, जिसका उद्देश्य एक स्थिर, सुरक्षित और सतत् इंडो-पैसिफिक क्षेत्र स्थापित करना है। 

फिजी 

  • फिजी दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक देश और द्वीपसमूह है। यह प्रशांत द्वीप देशों (Pacific Island Countries – PICs) का हिस्सा है और न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के उत्तर में स्थित है। इसमें 300 से अधिक द्वीप शामिल हैं, जिनमें से लगभग 100 पर जनसंख्या निवास करती हैं।  
  • इसे "विश्व के नरम प्रवालों की राजधानी" (soft coral capital of the world) के रूप में जाना जाता है। यहाँ 4,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में प्रवाल भित्तियाँ फैली हुई हैं 
  • ऐतिहासिक रूप से, गन्ना फिजी की अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख आर्थिक चालक रहा है।  
  • फिजी एक संसदीय लोकतंत्र है जहाँ स्थानिक फिजी, भारतीय, यूरोपीय और अन्य समुदायों की विविध आबादी निवास करती है। दक्षिणी गोलार्द्ध का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, श्री शिव सुब्रमण्य स्वामी मंदिर भी यहीं स्थित है। 

Fiji

Pacific Island Countries (PICs)

और पढ़ें: तीसरा FIPIC शिखर सम्मेलन

close
Share Page
images-2
images-2