रैपिड फायर
विशाखापत्तनम में गूगल का AI हब
- 15 Oct 2025
- 12 min read
गूगल विशाखापत्तनम में भारत का पहला गीगावाट-स्केल डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब बना रहा है, जिससे आंध्र प्रदेश के डिजिटल तथा आर्थिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।
- पाँच वर्षों (2026–2030) में लगभग 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर का यह निवेश गूगल का अब तक का भारत में सबसे बड़ा निवेश है और यह भारत सरकार के विकसित भारत विज़न के अनुरूप है, जो AI-प्रेरित सेवाओं के विस्तार को तीव्र करने का लक्ष्य रखता है।
- इस परियोजना से 10,000 करोड़ रुपए की राजस्व आय की उम्मीद है, जो राज्य की GDP और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा तथा वैश्विक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत की स्थिति को मज़बूत करेगा।
- डेटा सेंटर: यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें एप्लीकेशन और डेटा को स्टोर करने, मैनेज करने तथा डिलीवर करने के लिये इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) इंफ्रास्ट्रक्चर होता है। शुरू में ऑन-प्रिमाइसेस और निजी स्वामित्व वाले डेटा सेंटर, अब क्लाउड एवं हाइपरस्केल फैसिलिटी में बदल गए हैं जो कई क्लाइंट को सर्विस देते हैं।
- भारत की आर्थिक वृद्धि में डेटा सेंटरों का महत्त्व: डेटा सेंटर भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिये अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये क्लाउड सेवाओं, AI, मशीन लर्निंग (ML) और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे ई-कॉमर्स, बैंकिंग तथा सोशल मीडिया को संचालित करते हैं।
- ये स्वास्थ्य, वित्त और सरकारी क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण अवसंरचना का समर्थन करते हैं, साथ ही रोज़गार सृजन, निवेश तथा समग्र आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देते हैं।