ध्यान दें:



डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

पृथ्वी की सबसे प्राचीन ज्ञात चट्टानें

  • 02 Jul 2025
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

क्यूबेक (कनाडा) के नुव्वुआगिट्टुक ग्रीनस्टोन बेल्ट में एक ज्वालामुखी चट्टान बेल्ट है, जो 4.16 अरब वर्ष पुरानी है । इसकी पहचान पृथ्वी पर सबसे प्राचीन ज्ञात चट्टान के रूप में की गई है,, जिसकी उत्पत्ति हेडियन एऑन (4.5-4.03 अरब वर्ष पूर्व) से हुई है, जब पृथ्वी का निर्माण लगभग 4.6 अरब वर्ष पहले हुआ था।

  • ये चट्टानें ज्वालामुखी बेसाल्ट का रूपांतरण हैं, जो भूमिगत मैग्मा के जमने से बनी थीं तथा पृथ्वी की प्रारंभिक भूपर्पटी, आदिकालीन महासागरों और उस वातावरण से संबंधित संकेत प्रदान करती हैं, जहाँ जीवन की शुरुआत हुई होगी।
  • दो रेडियोधर्मी काल-निर्धारण विधियों (समैरियम-नियोडिमियम क्षय) ने इनकी आयु की पुष्टि की, जिससे ये सबसे प्राचीन ज्ञात अक्षुण्ण चट्टानें बन गईं।
  • ऑस्ट्रेलिया के जिरकोन क्रिस्टल (4.4 अरब वर्ष पुराने) सबसे पुराने खनिज टुकड़े बने हुए हैं, लेकिन क्यूबेक चट्टानें सबसे प्राचीन भूवैज्ञानिक संरचनाएँ हैं।
  • हेडियन एऑन ( 4.5-4.03 अरब वर्ष पूर्व ) को पहले पिघला हुआ नरक (जीवन के लिये अत्यंत कठोर, प्रतिकूल या खतरनाक) माना जाता था, लेकिन साक्ष्य एक ठंडी पपड़ी, उथले महासागर और एक प्रारंभिक वायुमंडल का सुझाव देते हैं।

Geological_Time_Scale

और पढ़ें: अदृश्य मेंटल परतें

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2