रैपिड फायर
डिस्कॉम्बोबुलेटर
- 31 Jan 2026
- 19 min read
अमेरिका ने कथित रूप से वेनेज़ुएला में संचालित ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिज़ॉल्व के तहत ‘डिस्कॉम्बोबुलेटर’ नामक एक गोपनीय हथियार प्रणाली का प्रयोग दुश्मन की रक्षा‑प्रणालियों को जाम करने और निष्क्रिय करने के लिये किया।
- हथियार की प्रकृति: विशेषज्ञों का मानना है कि ‘डिस्कॉम्बोबुलेटर’ कोई एकल उपकरण न होकर कई गैर-घातक तथा इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रौद्योगिकियों की तैनाती है, जिन्हें शत्रु को आवश्यक रूप से मारे बिना अक्षम करने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
- कार्मिक-विरोधी क्षमताएँ (दिग्भ्रम/अक्षमता):
- एक्टिव डेनियल सिस्टम (ADS): एक डायरेक्टेड‑एनर्जी हथियार (जिसे अक्सर ‘हिट रे’ कहा जाता है) जो त्वचा की बाहरी सतह पर ऊर्जा का प्रभाव डालकर तेज़ जलन‑जैसी अनुभूति उत्पन्न करता है, जिससे लक्ष्य अस्थायी रूप से अक्षम हो जाता है।
- ध्वनिक हेलिंग उपकरण (लंबी दूरी के ध्वनिक उपकरण): इन्हें ‘सॉनिक कैनन’ भी कहा जाता है; ये अत्यंत लक्षित/केंद्रित, तीखी ध्वनियाँ उत्पन्न करते हैं, जिनसे मतली, चक्कर (वर्टिगो) और भ्रम उत्पन्न होता है।
- दृष्टि‑भ्रम उत्पन्न करने वाले हथियार: उच्च‑तीव्रता वाले लेज़र‑आधारित हथियार जो थोड़े समय के लिये लड़ाकों की दृष्टि को धुँधला कर देते हैं या उन्हें दिशाभ्रम की स्थिति में पहुँचा देते हैं।
- वोर्टेक्स रिंग जेनरेटर: हाई‑प्रेशर पल्सेस का उपयोग कर दुर्गंधयुक्त बम (Stink Bombs) या प्रभाव उत्पन्न करने वाले पेलोड को लक्ष्य तक पहुँचाता है, जिससे मतली और असहजता उत्पन्न होती है।
- अवसंरचना‑विरोधी क्षमताएँ (उपकरणों को निष्क्रिय करना):
- इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW): ऐसे तंत्र जो वायु‑रक्षा प्रणालियों, रडारों तथा सेंसरों को जाम करने के लिये डिज़ाइन किये जाते हैं।
- हाई पावर माइक्रोवेव: काउंटर‑इलेक्ट्रॉनिक्स हाई पावर माइक्रोवेव एडवांस्ड मिसाइल प्रोजेक्ट (CHAMP) माइक्रोवेव स्पंदनों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक परिपथों को नष्ट कर देता है।
- ग्रेफाइट गोला‑बारूद: गैर‑घातक हथियार, जिनका उपयोग विद्युत ग्रिड को शॉर्ट‑सर्किट कर निष्क्रिय करने के लिये किया जाता है।
- साइबर युद्ध का एकीकरण (सूटर कार्यक्रम): अमेरिका सूटर कार्यक्रम का उपयोग करता है, जो एक हवाई साइबर आक्रमण प्रणाली है और शत्रु के वायु‑रक्षा नेटवर्क में प्रवेश करने में सक्षम है।
- सूटर‑1 शत्रु रडार की निगरानी करता है; सूटर‑2 शत्रु सेंसरों पर नियंत्रण स्थापित कर सकता है; सूटर‑3 सतह‑से‑वायु मिसाइल प्रक्षेपकों को नियंत्रित करने वाले संचार‑लिंक में सेंध लगाने में सक्षम प्रतीत होता है।
|
और पढ़ें: वेनेज़ुएला में अमेरिकी हस्तक्षेप और बहुपक्षवाद का संकट |