नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

नानाजी देशमुख की जयंती

  • 16 Oct 2024
  • 2 min read

स्रोत: पीआईबी

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

परिचय:

  • नानाजी देशमुख का जन्म 11 अक्तूबर, 1916 को महाराष्ट्र के हिंगोली ज़िले में हुआ था।
  • वह एक समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ थे , जिनका ध्यान शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और ग्रामीण आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने पर था।

विचारधारा: 

प्रमुख कार्य:

  • स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए सामाजिक सुधार में सक्रिय रूप से योगदान दिया।
  • भारत के पहले ग्रामीण विश्वविद्यालय, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना की और इसके कुलाधिपति के रूप में कार्य किया।
  • गरीबी उन्मूलन पहल और न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रमों में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
  • जनता पार्टी को गठन में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान था ।
  • वर्ष 1977 के लोकसभा चुनाव में बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) से संसद सदस्य चुने गए।
  • उनकी राष्ट्रीय सेवा के सम्मान में वर्ष 1999 में उन्हें राज्यसभा के लिये मनोनीत किया गया ।

मृत्यु एवं पुरस्कार:

और पढ़ें: नानाजी देशमुख की जयंती

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2