दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स



रैपिड फायर

आसियान-भारत डिजिटल मंत्री बैठक

  • 27 Jan 2026
  • 14 min read

स्रोत: पीआईबी

छठी आसियान-भारत डिजिटल मंत्री बैठक (ADGMIN) की सह-अध्यक्षता भारत और वियतनाम द्वारा आभासी रूप से की गई, जिसका विषय था "अनुकूलनशील आसियानः कनेक्टिविटी से संबद्ध बुद्धिमत्ता तक"

  • ADGMIN 11 आसियान के सदस्य देशों और आसियान के संवाद भागीदारों, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं, के दूरसंचार और डिजिटल मंत्रियों का एक वार्षिक मंच है।

छठी ADGMIN बैठक के मुख्य बिंदु:

  • संयुक्त वक्तव्य: बैठक में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे (DPI), वित्तीय प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), क्षमता निर्माण और सतत वित्तपोषण पर सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अपनाए गए 'डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने पर आसियान-भारत संयुक्त वक्तव्य' (2024) को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • कार्ययोजना एवं वित्तपोषण: ASEAN–भारत 2025 डिजिटल कार्ययोजना की प्रगति की समीक्षा की गई तथा ASEAN–भारत 2026 डिजिटल कार्ययोजना का स्वागत किया गया।
    • बैठक में ‘आसियान-भारत फंड फॉर डिजिटल फ्यूचर’ के संचालन की औपचारिक शुरुआत की भी घोषणा की गई। यह फंड भारत और ASEAN के बीच डिजिटल परिवर्तन तथा साइबर सुरक्षा जैसी संबद्ध प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में संयुक्त पहलों को समर्थन प्रदान करेगा।
  • भारत का डिजिटल प्रदर्शन: भारत ने अपनी तीव्र डिजिटल रूपांतरण यात्रा को उजागर किया, जिसमें लगभग सार्वभौमिक 4G कवरेज, दुनिया में सबसे तेज़ 5G रोलआउट, ग्रामीण क्षेत्रों के लिये भारतनेट और मोबाइल निर्माण पर प्रकाश डाला गया।
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर ध्यान: भारत ने सुरक्षित और विश्वसनीय AI पर केंद्रित अपने इंडियाAI मिशन की रूपरेखा प्रस्तुत की और आसियान के साथ AI क्षमता निर्माण, मानक विकास और व्यावहारिक उपयोग के मामलों पर सहयोग करने की तत्परता व्यक्त की।

और पढ़ें: भारत-आसियान संबंधों का नया युग

close
Share Page
images-2
images-2