ध्यान दें:





डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

औद्योगिक ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने हेतु ADEETIE योजना

  • 16 Jul 2025
  • 3 min read

स्रोत: पी.आई.बी 

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी- BEE) के सहयोग से "उद्योगों एवं प्रतिष्ठानों में ऊर्जा दक्षता प्रौद्योगिकियों के उपयोग में सहायता (ADEETIE)" योजना की शुरुआत की है।

ADEETIE योजना:

  • उद्देश्य: इस योजना का उद्देश्य भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) क्षेत्र में उन्नत ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकियों को अपनाने की गति में तेज़ी लाना है।
    • यह MSMEs को 30–50% तक ऊर्जा खपत कम करने, क्षमता बढ़ाने तथा हरित ऊर्जा गलियारों (Green Energy Corridors) में योगदान देने में मदद कर सकती है।
    • यह योजना तीन वर्षों (वित्तीय वर्ष 2025-26 से 2027-28) के लिये लागू की जाएगी और इसमें 14 ऊर्जा-गहन क्षेत्रों, जैसे कि रसायन, खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र और स्टील री-रोलिंग आदि, को शामिल किया जाएगा।
  • मुख्य विशेषताएँ: इस योजना में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिये ऋणों पर 5 प्रतिशत और मध्यम उद्यमों के लिये 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रदान करने की परिकल्पना की गई है, जिससे ऊर्जा दक्षता (EE) परियोजनाओं के लिये वित्तीय सहायता चाहने वाले MSMEs के लिये पहुँच और सामर्थ्य सुनिश्चित होगा।
    • यह योजना ऋण पर ब्याज छूट, इंवेस्टमेंट ग्रेड ऊर्जा ऑडिट (IGEA), विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) और कार्यान्वयन के बाद निगरानी एवं सत्यापन (Monitoring & Verification - M&V) के माध्यम से समग्र सहायता (End-to-End Handholding) प्रदान करती है।
    • ADEETIE पोर्टल को लाभार्थियों के लिये वित्तीय प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु लॉन्च किया गया है।

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE):

  • इसकी स्थापना ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के प्रावधानों के तहत मार्च 2002 में की गई थी। 
  • इसका उद्देश्य स्व-नियमन और बाज़ार सिद्धांतों पर आधारित नीतियाँ और रणनीतियाँ विकसित करना है, जिसका लक्ष्य भारतीय अर्थव्यवस्था की ऊर्जा तीव्रता को कम करना है।

और पढ़ें: MSME एवं ऊर्जा क्षेत्र को कार्बन मुक्त करना, भारत में औद्योगिक उत्सर्जन में कमी के प्रयास

close
Share Page
images-2
images-2