इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

आर्थिक अनिश्चितता के बीच गोल्ड ईटीएफ के प्रवाह में वृद्धि

  • 15 Feb 2024
  • 2 min read

जनवरी 2024 में, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स ( Gold Exchange Traded Funds - ETFs) में प्रवाह में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो 657 करोड़ रुपए तक पहुँच गया। इस प्रवाह ने गोल्ड फंडों की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों ( assets under management - AUM) में 1.6% की वृद्धि में योगदान दिया

  • विशेषज्ञ इस उछाल का श्रेय विशेष रूप से अमेरिका में चल रहे भू-राजनीतिक तनाव और बढ़ी हुई मुद्रास्फीति के बीच एक सुरक्षित आश्रय तथा मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में सोने की स्थायी अपील को देते हैं।
  • गोल्ड ETF निष्क्रिय निवेश उपकरण हैं जो भौतिक सोने का प्रतिनिधित्व करते हैं जो कागज़ या डीमैटरियलाइज्ड रूप में हो सकता है। गोल्ड ETF की प्रत्येक इकाई आमतौर पर 1 ग्राम सोने की एक निश्चित मात्रा का प्रतिनिधित्व करती है।
    • गोल्ड ETF स्टॉक निवेश के लचीलेपन और सोने के निवेश की सरलता को जोड़ते हैं।
  • गोल्ड ETF में निवेश में इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में सोना प्राप्त करना शामिल है, जिससे व्यक्तियों को स्टॉक ट्रेडिंग जैसी गतिविधियों में खरीदारी और बिक्री में संलग्न होने की अनुमति मिलती है।
    • वे भौतिक सोने के स्वामित्व और भंडारण की परेशानी के बिना सोने की कीमतों में तरलता तथा जोखिम की पेशकश करते हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2