डेली अपडेट्स

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने भारत में कृषि सुधार के लिये उठाए कई महत्त्वपूर्ण कदम | 09 Jun 2018 | शासन व्यवस्था

संदर्भ

फरवरी, 2004 में राष्‍ट्रीय किसान आयोग का गठन किया गया था। उसके बाद देश में आयोग की सिफारिशों के आधार पर किसानों के लिये राष्‍ट्रीय नीति मंज़ूर की गई, जिसका उद्देश्‍य कृषि क्षेत्र की आर्थिक स्‍थिति में सुधार लाने के साथ-साथ किसानों की निवल आय में भी वृद्धि करना था। वार्तमान सरकार में कृषि क्षेत्र में सुधार के लिये कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

महत्त्वपूर्ण प्रयास
Model Agricultural Land Leasing Act, 2016

राष्‍ट्रीय कृषि मंडी स्‍कीम

कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्द्धन और सरलीकरण) अधिनियम, 2017

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा मौसम आधारित फसल बीमा योजना

सूक्ष्‍म सिंचाई

कृषि वानिकी उपमिशन-राष्‍ट्रीय कृषि-वानिकी नीति

पुनर्गठित राष्‍ट्रीय बाँस मिशन

यूनिवर्सल मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना

 परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY)

 जैविक मूल्‍य श्रृंखला विकास मिशन (MOVCDNER)

Model Contract Farming and Services Act, 2018

शत-प्रतिशत नीम कोटेड यूरिया