लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली न्यूज़

विविध

Rapid Fire करेंट अफेयर्स (02 April)

  • 02 Apr 2019
  • 8 min read
  • तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चिली की राजधानी सेंटियागो पहुँचे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने चिली में अपने समकक्ष सेबेस्टियन पिनेरा से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई। इसके बाद दोनों देशों ने खनन, संस्कृति व अन्य क्षेत्र में तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये। साथ ही दोनों देश सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने और उसे समाप्त करने की दिशा में वैश्विक कार्रवाई को मजबूत करने के लिये एक साथ काम करने को सहमत हुए। आपको बता दें कि सैंटियागो में प्लाजा डे ला इंडिया में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और रबींद्र नाथ टैगोर की मूर्तियाँ स्थापित की गई हैं। राष्ट्रपति कोविंद चिली की यात्रा करने वाले भारत के तीसरे राष्ट्रपति हैं।
  • केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चंद्रशेखर की अध्यक्षता में एक ट्रिब्यूनल गठित किया है जो इस बारे में निर्णय लेगा कि क्या जमाते इस्लामी जम्मू-कश्मीर तथा जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट-यासीन मलिक (JKLF-Y) पर प्रतिबंध लगाने के समुचित कारण हैं। गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून, 1967 की धारा 5 की उपधारा 1 के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए यह ट्रिब्यूनल बनाया गया है। न्यायाधिकरण को यह देखना है कि जमाते इस्लामी जम्मू-कश्मीर और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट-यासीन मलिक धड़ा गैरकानूनी संगठन है या नहीं। आपको बता दें कि इन दोनों संगठनों को आतंकी संगठनों के साथ करीबी संपर्क और अलगाववादी गतिविधियाँ चलाने की वज़ह से क्रमश: 28 फरवरी और 22 मार्च को गैरकानूनी घोषित किया गया था।
  • नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन-2019 के दौरान नेपाल ने भारत को पनबिजली, सड़क एवं राजमार्ग और होटल उद्योग क्षेत्रों में निवेश के लिये आमंत्रित किया है। नेपाल निवेश बोर्ड  (IBN) के अनुसार,  उनके देश में सड़क एवं राजमार्ग, पनबिजली इत्यादि क्षेत्रों में व्यापक कारोबारी संभावनाएँ मौजूद हैं। आपको बता दें कि IBN नेपाल की एक उच्चस्तरीय एजेंसी है, जिसका मुख्य लक्ष्य निवेश अनुकूल माहौल तैयार कर नेपाल का आर्थिक विकास करना और इसके लिये घरेलू तथा विदेशी निवेश आकर्षित करना है। प्रधानमंत्री खड़ग प्रसाद ओली IBN के अध्यक्ष हैं।
  • 1 अप्रैल को अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में सुबह दो घंटे के भीतर मध्यम दर्जे की तीव्रता वाले भूकंप के नौ झटके महसूस किये गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप का पहला झटका सुबह 5.14 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 थी। इसके कुछ ही मिनटों के भीतर 5 तीव्रता वाले अन्य झटके महसूस किये गए। भूकंप का आखिरी झटका सुबह 6:54 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई। गौरतलब है कि अंडमान निकोबार द्वीपसमूह भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र मना जाता है।
  • जापान में रेलगाड़ियों की ऊर्जा मांग को कम करने और आपातकालीन बैकअप बिजली प्रदान करने के लिये टेस्ला ने एशिया में अपनी सबसे बड़ी बिजली भंडारण प्रणाली विकसित की है। टेस्ला ने जापान के ओसाका में एक ट्रेन स्टेशन पर 42 पावरपैक का एक बैंक स्थापित किया है, जो बिजली न होने की स्थिति में ट्रेन और उसके यात्रियों को निकटतम स्टेशन तक सुरक्षित रूप से ले जाने के लिये पर्याप्त बैकअप पावर प्रदान कर सकता है। इसे जापान के एक रेलवे ऑपरेटर किंत्सु के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है।
  • 31 मार्च की रात स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 51 मिनट पर चीन ने तायानिलियन-2-1 नामक नई पीढ़ी के एक उपग्रह को दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के शिछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। इस उपग्रह को लॉन्ग मार्च-3C रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया। इस रॉकेट का विकास चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन ने किया है। यह ट्रंक डेटा व्यवस्था का पहला उपग्रह है, जो मानवयुक्त अंतरिक्ष यान, उपग्रह, रॉकेट, तथा गैर-अंतरिक्ष यान उपयोगकर्त्ताओं को डेटा रिले, निगरानी व नियंत्रण और परिवहन आदि सेवाएँ दे सकेगा। यह एक बहुउद्देश्यीय नेटवर्क है, जो तेज़ डेटा ट्रांसफर सेवा क्षमता के साथ मध्यम और निम्न पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले उपग्रहों के लिये उपयोगी सिद्ध होगा।
  • ICC टेस्ट चैंपियन को दी जाने वाली गदा अपने पास बरकरार रखने में भारतीय टीम लगातार तीसरे साल सफल रही है। इसके साथ ही टीम को इनाम के तौर पर 10 लाख डॉलर मिले। भारतीय टीम 1 अप्रैल की कटऑफ तारीख को टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रही। न्यूज़ीलैंड की टीम 108 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही और उसे 5 लाख डॉलर का इनाम दिया गया। टीम के कप्तान केन विलियमसन को ICC स्प्रिट ऑफ क्रिकेट 2018 का खिताब भी दिया गया। पिछले दो सत्रों में दूसरे स्थान पर रही साउथ अफ्रीका की टीम 105 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही और उसे 2 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिली। ऑस्ट्रेलिया दशमलव अंक की गणना के आधार पर इंग्लैंड को पछाड़ कर चौथे स्थान पर रहा जिसे 1 लाख डॉलर का इनाम मिला।
  • मलेशिया के इपोह में खेले गए 28वें अजलन शाह कप के फाइनल में दक्षिण कोरिया ने पेनाल्टी शूट आउट में भारत को 4-2 से पराजित कर ख़िताब जीत लिया। विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान वाले दक्षिण कोरिया ने विश्व रैंकिंग में पाँचवें स्थान वाली भारतीय टीम को छठी बार खिताब जीतने से वंचित कर दिया। निर्धारित समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। भारत 1985, 1991, 1995 और 2009 में यह खिताव जीत चुका है तथा 2010 में दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त विजेता रहा था। तीसरे स्थान के लिये हुए मुकाबले में मेजबान मलेशिया ने कनाडा को 4-2 से हराया। 
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2