विविध
Rapid Fire करेंट अफेयर्स (28 November)
- 28 Nov 2018
- 6 min read
- 27 नवंबर को पूरे देश में मनाया गया भारतीय अंगदान दिवस; 23 अगस्त को मनाया जाता है विश्व अंगदान दिवस
- पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के नज़दीकी माने जाने वाले राजदूत अहमद मोहम्मद को मालदीव ने भारत से वापस बुलाया; 17 दिसंबर को अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आएंगे मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह
- मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद भारत की यात्रा पर
- पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि के तहत भारत सिंधु नदी के अपने हिस्से के पानी को रोकने के लिये शाहपुर कांडी बांध परियोजना, पंजाब में दूसरा सतलुज-ब्यास संपर्क और जम्मू-कश्मीर में ऊझबी बांध परियोजना पर काम तेज़ करेगा
- पाकिस्तान में भी हुआ करतारपुर साहिब कॉरिडोर का शिलान्यास; लाहौर से करीब 120KM दूर नारोवाल में रखी गलियारे की आधारशिला
- यूक्रेन में लागू हुआ मार्शल लॉ; तीन नौसैनिक जहाज़ों को रूस द्वारा जब्त किये जाने के बाद रखा गया था मार्शल लॉ लगाने का प्रस्ताव; मार्शल लॉ से मिलेगा यूक्रेनी अधिकारियों को सैन्य अनुभव रखने वाले नागरिकों को संगठित करने, मीडिया को कंट्रोल करने और प्रभावित एरिया में पब्लिक रैलियों को प्रतिबंधित करने का अधिकार
- सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य है चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के प्रमुख जैक मा
- 26 नवंबर, 2018 को मंगल ग्रह की सतह पर उतरा नासा का इनसाइट (Interior Exploration Using Seismic Investigations, Geodesy and Heat Transport- INSIGHT) मिशन, क्यूरियोसिटी रोवर के बाद मंगल पर उतरने वाला नासा का पहला अंतरिक्ष यान
- नेपाली सरकार ने लॉन्च की सोशल सिक्यूरिटी स्कीम फॉर फॉर्मल सेक्टर वर्कर्स
- भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया स्पष्ट, सार्क सम्मेलन में भाग लेने पाकिस्तान नहीं जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, पाकिस्तान से आंतकी गतिविधियों को रोकने को कहा
- भारत सरकार और ADB के बीच 75 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर; कर्नाटक के चार तटीय शहरों कुंडापुरा, मंगलोर,पुत्तुर एवं उडूपी में कराई जाएगी 24 घंटे जलापूर्ति; मंगलोर में स्वच्छता संबंधी बुनियादी ढाँचागत सुविधाएँ होंगी और बेहतर
- केंद्रीय जहाज़रानी, सड़क परिवहन तथा राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी नैरोबी रवाना; सतत् नीली अर्थव्यवस्था सम्मेलन में लेंगे भाग; केन्या कर रहा है सम्मेलन का आयोजन, कनाडा तथा जापान हैं सह-मेज़बान
- ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में पुरुष विश्व कप हॉकी के 14वें संस्करण की शुरुआत, भारत में तीसरी बार हो रहा है इसका आयोजन; Olly कछुआ है प्रतियोगिता का शुभंकर
- लेटेस्ट और ग्रीन तकनीक वाला 100 फीसदी सॉफ्टवेयर आधारित देश के पहले Hyper Converged Infrastructure डाटा सेंटर की उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुरुआत
- DRDO के साथ मिलकर IIT कानपुर विकसित करेगा 70 किलोमीटर तक मार करने वाला पहला स्वदेशी रॉकेट; अंतिम चरण में है 122mm Extended Range Rocket को बनाने का काम
- नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NPCC) को केंद्र सरकार ने दिया 'मिनीरत्न:श्रेणी-1’ का दर्जा; जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करता है NPCC
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया ‘मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति’; स्वदेशी रक्षा उद्योग में बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) संस्कृति को बढ़ावा देना है इसका उद्देश्य
- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने नई दिल्ली में किया राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के 14वें स्थापना दिवस का उद्घाटन; ‘आपदाओं के लिये पूर्व चेतावनी’ है इस वर्ष के स्थापना दिवस की थीम
- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने जारी किया लॉजिक्स इंडिया 2019 का लोगो; लॉजिक्स इंडिया (Logix India) उन वस्तुओं का दक्ष (efficient) एवं किफायती प्रवाह सुनिश्चित करने में होगा मददगार जिन पर अन्य वाणिज्यिक क्षेत्र करते है निर्भर
- ओडिशा की पूर्व IAS अपराजिता सारंगी भाजपा में हुई शामिल; मनरेगा को लागू करने में निभाई थी अहम् भूमिका
- विजय देव ने संभाला दिल्ली के मुख्य सचिव का पदभार, इससे पूर्व वे दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर थे आसीन
- SpongeBob SquarePants के क्रिएटर stephen hillenburg का निधन, amyotrophic lateral sclerosis (ALS) अथवा Motor neurone disease से थे पीड़ित
- हिंदी फिल्मों के मशहूर गायक मुहम्मद अजीज का निधन, 64 साल के अजीज का पूरा नाम था सैयद मुहम्मद अजीज-उन-नबी
डेली न्यूज़
विविध
Rapid Fire करेंट अफेयर्स (27 November)
- 27 Nov 2018
- 5 min read
- 25 नवंबर को मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस; Orange the World: #HearMeToo है इस वर्ष की थीम; वर्ष 2000 में पहली बार मनाया गया था यह दिवस
- पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण के लिये आवश्यक कदम उठाने के लिये 26 नवंबर को मनाया गया विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस
- 26 नवंबर को मनाया गया राष्ट्रीय दुग्ध दिवस; 2014 में पहली बार मनाया गया था राष्ट्रीय दुग्ध दिवस; भारत में श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज़ कुरियन का जन्मदिन है 26 नवंबर; 1 जून को मनाया जाता है संयुक्त राष्ट्र का विश्व दुग्ध दिवस
- हाल ही में जारी हुई इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2019; रोज़गार देने के मामले में आंध्र प्रदेश टॉप पर; हरियाणा और राजस्थान को मिला दूसरा और तीसरा स्थान
- बच्चों की देखरेख करने वाली संस्थाओं के राष्ट्रीय बाल समारोह 'हौसला-2018’ की नई दिल्ली में शुरुआत; बच्चों की देखरेख करने वाली संस्थाओं के देशभर के बच्चों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है उद्देश्य; Child Safety है इसकी थीम
- दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को बैंक ऋणों पर ब्याज अनुदान की प्रोसेसिंग के लिये ‘पैसा’ पोर्टल की शुरुआत; पारदर्शिता और दक्ष सेवाएँ प्रदान करना है उद्देश्य
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देशभर के स्कूलों को पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को होमवर्क न देने के निर्देश दिये; पहली से दसवीं क्लास तक के बच्चों के बस्तों का वज़न भी तय किया गया
- IIT खड़कपुर ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित एक टूल बनाया; यह टूल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी फेक न्यूज़ पर रोक लगाने में सक्षम है
- उत्तराखंड सरकार ने एक प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे का नाम दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मंज़ूरी दी
- वरिष्ठ IAS अधिकारी सुनील अरोड़ा देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे; 1 दिसंबर को ओ.पी. रावत के रिटायर होने के बाद संभालेंगे पदभार; 31 अगस्त, 2017 को सुनील अरोड़ा बने थे चुनाव आयुक्त
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुखिया जान-बूझकर क़र्ज़ न चुकाने वालों और देश छोड़कर भाग जाने वाले क़र्ज़दारों के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी करने का आग्रह कर सकेंगे; राजीव कुमार समिति की सिफारिशों के बाद लिया गया फैसला
- आयकर अधिनियम, 1961 की समीक्षा करके नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने के लिये सीबीडीटी के सदस्य अखिलेश रंजन को 2017 में गठित हुए कार्यबल का संयोजक बनाया; 28 फरवरी तक बढ़ा कार्यबल का कार्यकाल
- महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस गिरिधर मालवीय बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति चुने गए; डॉ. कर्ण सिंह का स्थान लेंगे जस्टिस गिरिधर मालवीय
- नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों में सूचना के आदान-प्रदान के लिये मौजूदा प्रावधानों को अप-टू-डेट करने हेतु भारत-चीन ने दोहरे कराधान से बचने के लिये DTAA में संशोधन पर सहमति जताई
- ब्राज़ील सरकार द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, अमेज़न के वर्षा वनों में पिछले एक दशक में सर्वाधिक वन कटान हुआ; अगस्त 2017 से जुलाई 2018 के दौरान लगभग 7900 वर्ग किमी. वर्षा वन नष्ट हुए
- चीन में दुनिया के पहले जेनेटिकली मॉडिफाइड शिशु का जन्म; मानव भ्रूण में जीन को एडिट करने के लिये इस्तेमाल की गई नई तकनीक
- पी.वी. नरसिंह राव सरकार में 1991 से 1995 तक रेल मंत्री रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.के. जाफर शरीफ का निधन
Share Page