लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली न्यूज़

शासन व्यवस्था

सबसे अच्छे शासित प्रदेशों की सूची में केरल शीर्ष पर

  • 23 Jul 2018
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

बेंगलूरू स्थित थिंक टैंक पब्लिक अफेयर सेंटर द्वारा जारी शासन की गुणवत्ता पर सूचकांक में केरल सबसे अच्छे शासित बड़े राज्यों की सूची में तीसरी बार शीर्ष पर है।

प्रमुख बिंदु

  • पब्लिक अफेयर सूचकांक 2018, 10 प्रमुख थीम, 30 केंद्रित विषयों और 100 संकेतकों पर आधारित था जिसमें तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और गुजरात क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पाँचवें स्थान पर रहे।
  • बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश को इन संकेतकों में सबसे निचला स्थान मिला है, जो इन राज्यों में व्याप्त उच्च सामाजिक और आर्थिक असमानताओं की ओर संकेत करता है।
  • वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष जारी किया जाने वाला यह सूचकांक आँकड़ों पर आधारित एक तंत्र के माध्यम से राज्यों में शासन प्रदर्शन की जाँच करता है,  जो राज्यों द्वारा प्रदान किये जाने वाले सामाजिक और आर्थिक विकास पर आधारित होता है।
  • छोटे राज्यों (दो करोड़ से कम जनसंख्या) के बीच हिमाचल प्रदेश इस सूची में शीर्ष पर रहा, इसके बाद क्रमशः गोवा, मिज़ोरम, सिक्किम और त्रिपुरा ने सुशासन के लिये शीर्ष पाँच राज्यों में स्थान प्राप्त किया। मेघालय, मणिपुर और नगालैंड को छोटे राज्यों के लिये सूचकांक के निचले स्थानों पर रखा गया।
  • प्रत्येक राज्य बच्चों के लिये कितन अनुकूल है यह जानने के लिये इस वर्ष के संकेतकों में भारत के बच्चों पर आधारित एक अलग सूचकांक भी शामिल किया गया है।
  • केरल, हिमाचल प्रदेश और मिज़ोरम सभी बच्चों के लिये बेहतर रहने की स्थिति प्रदान करने वाले राज्यों की सूची में सबसे ऊपर हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2