लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली न्यूज़

अंतर्राष्ट्रीय संबंध

ब्रिक्स न्यूज़ पोर्टल जल्द

  • 20 Jul 2018
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में ब्रिक्स मीडिया अकादमी और ब्रिक्स न्यूज़ पोर्टल स्थापित करने का निर्णय ब्रिक्स मीडिया फोरम 2018 में लिया गया। ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के मीडिया संगठनों के बीच फोरम की दो दिवसीय उच्च स्तरीय वार्ता - ‘Fostering an Inclusive, Just World Order’ थीम के साथ संपन्न हुई।

प्रमुख बिंदु:

  • सिन्हुआ समाचार एजेंसी की पहल पर शुरू ब्रिक्स मीडिया फोरम ब्राज़ील के सीएमए समूह, द हिंदू ग्रुप, स्पुतनिक न्यूज़ एजेंसी और रेडियो तथा दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्र मीडिया द्वारा समर्थित है।
  • फोरम में भारत के पाँच मिडिया संगठनों सहित ब्रिक्स देशों के 38 मुख्यधारा के मीडिया संगठनों ने भाग लिया था।
  • फोरम जिसे 18 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की 100वीं जयंती पर शुरू किया गया था, केप टाउन घोषणा 2018 को अपनाने के लिये सर्वसम्मति से सहमत हुआ।
  • यह मीडिया परिदृश्य के निर्माण से संकल्पित है जो ब्रिक्स देशों के माध्यम से बनाई गई और साझा की गई खबरों की अखंडता को कायम रखने का वचन देता है।
  • यह झूठी खबरों के प्रसार और प्रभाव को सीमित करने तथा मीडिया में नियोजित पत्रकारों और अन्य लोगों के बीच खबरों आदान-प्रदान को बढ़ावा देने लिये भी प्रतिबद्ध है।
  • 2018 ब्रिक्स फोरम को सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी के अध्यक्ष, इकबाल सर्वे और काई मिंगझाओ, स्वतंत्र मीडिया समूह के अध्यक्ष की सह-मेज़बानी में संपन्न किया गया।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2