विशिष्ट रूप से निर्मित Pre Prayaas Open Mock Tests के माध्यम से हमारा प्रयास UPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिये अभ्यर्थियों को केंद्रित एवं परीक्षा-उन्मुख अभ्यास प्रदान करना है। इन मॉक टेस्टों की संरचना और प्रारूप को यथासंभव वास्तविक UPSC प्रारंभिक परीक्षा के समान रखा गया है, जिससे अभ्यर्थी अपनी वर्तमान तैयारी के स्तर का वस्तुनिष्ठ आकलन कर सकें तथा वास्तविक परीक्षा की प्रकृति, दबाव एवं अपेक्षाओं से भली-भाँति परिचित हो सकें।
परीक्षा की वास्तविक परिस्थितियों का अनुकरण करते हुए, Pre Prayaas Open Mock Tests अभ्यर्थियों को UPSC प्रारंभिक परीक्षा के समान अनुभव प्रदान करते हैं, ताकि वे समय-प्रबंधन, दबाव-नियंत्रण तथा उत्तरों की शुद्धता में सार्थक सुधार कर सकें। ऑल इंडिया स्तर पर सहभागिता के माध्यम से अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्द्धा का स्पष्ट बोध प्राप्त होता है, जिससे वे अन्य गंभीर अभ्यर्थियों की तुलना में अपने प्रदर्शन का यथार्थ एवं विश्वसनीय मूल्यांकन कर पाते हैं।
Pre Prayaas Open Mock Tests पूर्णतः निशुल्क हैं तथा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड्स में उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों तक इसकी पहुँच सुनिश्चित हो।
Pre Prayaas-2 में UPSC के विगत वर्ष के प्रश्नों (PYQs) तथा संभावित प्रश्नों को करेंट अफेयर्स के साथ समेकित किया गया है, जो UPSC की मूल परीक्षा-अपेक्षाओं के अनुरूप हैं। यह पहल आपकी तैयारी बेहतर बनाती है।
| ऑल इंडिया UPSC ओपन मॉक टेस्ट 2026 | तिथि | GS-I (समय) | GS-II – CSAT (समय) | स्थिति |
|---|---|---|---|---|
| Pre Prayaas- 2 | 18 जनवरी, 2026 | प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक | अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक | पंजीकरण करें |
| Pre Prayaas- 3 | 8 मार्च, 2026 | प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक | अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक | Coming Soon |
| Pre Prayaas- 4 | 5 अप्रैल, 2026 | प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक | अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक | Coming Soon |
| Pre Prayaas- 1 | 2 नवंबर, 2025 | प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक | लागू नहीं | पंजीकरण बंद |
अखिल भारतीय रैंक से आप इस बात से अवगत हो पाएँगे कि हज़ारों उम्मीदवारों के बीच आप किस स्थान पर हैं।
अपने प्रदर्शन के विश्लेषण से आपको स्कोर एवं सटीकता के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार हेतु योजना बनाने के संबंध में अंतर्दृष्टि प्राप्त होगी।
प्रत्येक प्रश्न का विस्तृत उत्तर प्रदान किये जाने से उम्मीदवारों को न केवल विषय के संबंध में गहन समझ प्राप्त होगी बल्कि उनके लर्निंग आउटकम में भी सुधार होगा।
पाठ्यक्रम के व्यापक कवरेज से यह सुनिश्चित हो पाएगा कि आपकी यूपीएससी प्रिलिम्स की तैयारी में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए।
उम्मीदवारों के विविध समूहों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिये यह टेस्ट हिंदी एवं अंग्रेजी, दोनों ही माध्यमों में उपलब्ध होंगे।
समय प्रबंधन की कला में पारंगत होने के लिये इसमें उम्मीदवारों को 120 मिनट के भीतर सभी प्रश्नों को हल करने का अभ्यास कराया जाना शामिल है।
इसमें जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक की प्रमुख घटनाओं को शामिल किया जाएगा जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि उम्मीदवार यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा हेतु महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स से अवगत हो सकें।
यह कार्यक्रम विश्लेषणात्मक एवं तथ्यात्मक जानकारी के बीच सही संतुलन पर आधारित है जिससे उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा के लिये समग्र रूप से तैयार हो सकेंगे।
| ऑनलाइन | ऑफलाइन |
|---|---|
|
प्रश्न 1. इसके पंजीकरण की प्रक्रिया क्या होगी?
‘पंजीकरण करें’ पर क्लिक करें, बुनियादी विवरण भरें और ऑनलाइन मोड चुनें।
|
प्रश्न 1. इसके पंजीकरण की प्रक्रिया क्या होगी?
'पंजीकरण करें' पर क्लिक करें, बुनियादी विवरण भरें, ऑफलाइन मोड चुनें और अपना निकटतम
टेस्ट सेंटर चुनें।
|
|
प्रश्न 2. सबमिशन के बाद क्या?
फॉर्म जमा करें और अपना कॅन्फर्मेशन ई-मेल देखें।
|
प्रश्न 2. सबमिशन के बाद क्या?
फॉर्म जमा करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
|
|
प्रश्न 3. मुझे टेस्ट लिंक कहाँ से मिलेगा?
दृष्टि लर्निंग ऐप का लिंक आपको कॅन्फर्मेशन ई-मेल में भेजा जाएगा।
|
प्रश्न 3. मुझे कैसे पता चलेगा कि पंजीकरण हो गया है?
आपको एक कॅन्फर्मेशन ई-मेल प्राप्त होगा।
|
|
प्रश्न 4. मैं टेस्ट किस प्रकार दूँगा?
आप दिये हुए ऐप लिंक को खोलें और लॉग इन करें, इसके बाद आप टेस्ट में भाग ले सकते हैं।
|
प्रश्न 4. टेस्ट के दिन मुझे क्या-क्या लेकर जाना चाहिये?
एडमिट कार्ड को टेस्ट सेंटर पर ले जाएँ।
|
|
प्रश्न 5. यह टेस्ट कब प्रकाशित होगा?
यह टेस्ट निर्धारित तिथि और समय पर दृष्टि लर्निंग ऐप पर उपलब्ध होगा।
|
प्रश्न 5. मुझे टेस्ट में कब सम्मिलित होना होगा?
आप निर्धारित तिथि और समय पर टेस्ट सेंटर पर उपस्थित रहें।
|
| टेस्ट का नाम | प्रश्नपत्र | उत्तर कुंजी एवं व्याख्या |
|---|---|---|
| Pre Prayaas-1 | PDF डाउनलोड करें | PDF डाउनलोड करें |
Comprehensive test series to evaluate your preparation
Prepare. Perform. Succeed.
Mode: Offline & Online (via Drishti Learning App)
Available in: Both Hindi and English
Your Go-To Resource for UPSC Prelims Preparation
Available in: Both Hindi and English
Contact us : +91-87501-87501