दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:


State PCS Current Affairs


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

  • 13 Oct 2025
  • 15 min read

चर्चा में क्यों?


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) 2025 के अवसर पर, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय टेली-मेंटल हेल्थ कार्यक्रम (Tele-MANAS) के तहत कई नई सुविधाओं की शुरुआत की।

मुख्य बिंदु

  • ऐप सुधार: Tele-MANAS मोबाइल ऐप उपयोगकर्त्ताओं को कहीं भी और कभी भी मानसिक स्वास्थ्य सहायता तक पहुँचने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे भारत के डिजिटल स्वास्थ्य ढाँचे को सुदृढ़ किया जाता है।
    • ऐप में अब बहुभाषी इंटरफेस, चैटबोट, पहुँच सुधार और आपातकालीन प्रतिक्रिया मॉड्यूल जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।
    • ऐप 10 क्षेत्रीय भाषाओं (असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु, ओड़िया और पंजाबी) में उपलब्ध है, इसके अलावा अंग्रेज़ी और हिंदी में भी उपलब्ध है।
    • सुलभता सुविधाएँ इसे दिव्यांग व्यक्तियों, विशेषकर दृष्टिहीन लोगों के लिये  उपयोगकर्त्ता-अनुकूल बनाती हैं।
    • चैटबोट “अस्मी (Asmi)” उपयोगकर्त्ताओं को संवाद करने, जानकारी प्राप्त करने और मानसिक स्वास्थ्य सहायता तक पहुँचने की सुविधा देता है।
    • आपातकालीन मॉड्यूल संकट के समय त्वरित मार्गदर्शन और सहायता सुनिश्चित करता है।
  • मेंटल हेल्थ एम्बेसडर: मंत्री ने घोषणा की कि दीपिका पादुकोण को मेंटल हेल्थ एम्बेसडर के रूप में नामित किया गया है, ताकि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच के संबंध में जागरूकता बढ़ाई जा सके।
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस:
    • परिचय: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, जिसे 10 अक्तूबर को मनाया जाता है, का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ाना, संवाद को प्रोत्साहित करना और सभी के लिये मानसिक स्वास्थ्य देखभाल सुलभ बनाने के प्रयासों को सक्रिय करना है।
    • थीम: 2025 की थीम, “सेवाओं तक पहुँच- आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य (Access to Services – Mental Health in Catastrophes and Emergencies)”, यह दर्शाती है कि प्राकृतिक आपदाओं, सशस्त्र संघर्षों और महामारी जैसी संकट स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करना कितना महत्त्वपूर्ण है।
close
Share Page
images-2
images-2