दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें

State PCS Current Affairs



मध्य प्रदेश

वन विहार नेशनल पार्क की डिजाइन में तीसरी बार बदलाव

  • 03 Aug 2022
  • 8 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि वन विहार नेशनल पार्क की डिजाइन में तीसरी बार बदलाव किया जा रहा है।

प्रमुख बिंदु 

  • ध्यातव्य हो कि जनवरी 2021 में मुख्यमंत्री चौहान ने वन विभाग के अधिकारियों को एक बैठक में वन विहार को सिंगापुर जू की तरह विकसित करने के निर्देश दिये थे। इसके बाद ईको पर्यटन बोर्ड के सीईओ एसएस राजपूत ने इसकी ड्राईंग-डिजाइन बनवाई थी।
  • वन विहार को सिंगापुर की जू की तर्ज पर बनाया जा रहा था। खासतौर पर गेट नंबर 1 की डिजाइन पर कई तरह के इनोवेशन होने थे। यहाँ पर गिरने वाले झरने के पास सेल्फी पॉइंट, लेपर्ड बाड़े के पास स्कॉई वॉक बनना था। अब सिर्फ गेट नंबर-1 की नई डिजाइन बन रही है, जिसे भीमबेटका की तर्ज पर बनाया जाएगा।
  • वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि समिति के द्वारा स्वीकृत ड्राईंग-डिजाइन में ईको टूरिज्म के अधिकारियों ने कई तरह की खामियाँ निकालीं। इसके बाद नई डिजाइन बनवाई गई। वन विहार व ईको टूरिज्म के अधिकारियों के बीच सहमति नहीं बनने से डिजाइन रिजेक्ट कर दी गई।   
close
Share Page
images-2
images-2
× Snow