दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें

State PCS Current Affairs



उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश का प्रथम राज्य होटल प्रबंधन संस्थान

  • 21 Nov 2025
  • 11 min read

चर्चा में क्यों?

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश का प्रथम राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (SIHM) स्थापित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य राज्य के पूर्वी क्षेत्र में पर्यटन-संबंधित कौशल विकास और आतिथ्य शिक्षा को बढ़ावा देना है।

मुख्य बिंदु

  • संस्थान के बारे में:
    • यह संस्थान राज्य पर्यटन और संस्कृति विभाग के अधीन कार्य करेगा तथा इसके शैक्षणिक मानक राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं कैटरिंग प्रौद्योगिकी परिषद (NCHMCT) के अनुरूप होंगे।
    • यह संस्थान होटल संचालन, व्यंजन कला (culinary art), बेकरी, खाद्य उत्पादन और पर्यटन प्रबंधन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में डिप्लोमा, डिग्री तथा सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करेगा।
    • इससे गोरखपुर, कुशीनगर (बौद्ध सर्किट), लुम्बिनी (नेपाल), श्रावस्ती और वाराणसी सहित क्षेत्र के तेज़ी से विकसित होते पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र को समर्थन हेतु कुशल कार्यबल के सृजन की संभावना है।
  • राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (SIHM) 
    • यह राज्य द्वारा संचालित आतिथ्य शिक्षा (hospitality education) संस्थान है, जो भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से स्थापित किया गया है।
    • यह संस्थान पाठ्यक्रम, परीक्षा और मानकों के लिये राष्ट्रीय होटल प्रबंधन तथा कैटरिंग प्रौद्योगिकी परिषद (NCHMCT) के अधीन कार्य करता है।
    • इसका उद्देश्य पर्यटन आधारित कौशल विकास, आतिथ्य उद्यमिता और व्यावसायिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है, ताकि भारत के पर्यटन तथा सेवा क्षेत्र की वृद्धि को समर्थन मिल सके।
close
Share Page
images-2
images-2
× Snow