इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

लखनऊ, आगरा, वाराणसी में बनेंगे यूनिटी मॉल

  • 14 Sep 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

  • 12 सितंबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को कुल तीन यूनिटी मॉल देने की घोषणा के बाद इस पर काम शुरू हो गया है।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने वाराणसी में प्रस्तावित यूनिटी मॉल के संबंध में भूमि के चिन्हांकन के निर्देश दिये हैं, जबकि आगरा में भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है।
  • मॉल में आने वाले लोगों को खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये फूडकोर्ट भी खुलवाए जाएंगे।
  • विविद है कि भारत सरकार के केंद्रीय बजट 2023-24 में देश के समस्त राज्यों में यूनिटी मॉल की स्थापना किये जाने का प्रावधान किया गया है।
  • लखनऊ में यूनिटी मॉल अवध शिल्प ग्राम में बनेगा, लेकिन उससे पहले वहाँ वर्तमान में मौजूद 35 वातानुकूलित शोरूम में मॉल शुरू कर दिया जाएगा।
  • मुख्य सचिव ने कहा कि द्वितीय चरण में अवध शिल्पग्राम में यूनिटी मॉल की डिजाइन व डीपीआर को आवास विकास विभाग द्वारा शीघ्र ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
  • यूनिटी मॉल में राज्यों द्वारा अपने ओडीओपी उत्पादों, जीआई उत्पादों, हस्तशिल्प उत्पादों व अन्य राज्यों के ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी तथा बिक्री की व्यवस्था की जाएगी।
  • यूनिटी मॉल का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण, मेक इन इंडिया, ओडीओपी प्रयासों को बढ़ावा देना और स्थानीय हस्तशिल्प उत्पाद एवं स्थानीय रोज़गार सृजन करना है।
  • यूनिट मॉल के संचालन के संबंध में एक ज्वाइंट कमेटी बनेगी। कमेटी में आवास विकास और एमएसएमई विभाग को शामिल किया जाएगा।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2