इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


बिहार

भागलपुर में द्वितीय बैडमिंटन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आगाज़

  • 30 Sep 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

  • 28 सितंबर, 2023 को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा भागलपुर में स्थित इंडोर स्टेडियम में द्वितीय बैडमिंटन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।

प्रमुख बिंदु

  • यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलेगा। इसमें राज्य के विभिन्न ज़िलों के 240 से ज़्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
  • भागलपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में द्वितीय बैडमिंटन प्रतिभा कार्यक्रम अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
  • ज़िला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा हैदराबाद में संचालित गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
  • पहले दिन खेले गए मुकाबले में अंडर-15 बालिका वर्ग में समस्तीपुर की अंशिका आर्य विजेता बनीं। लखीसराय की यशिका आनंद उपविजेता रहीं। अंडर-17 बालिका वर्ग में खगड़िया की शिवांगी कुमारी विजेता और मधुबनी की रिया कुमारी उपविजेता बनीं।

 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2