दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा की उपलब्धि

  • 23 Oct 2025
  • 16 min read

चर्चा में क्यों?

राजस्थान ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान मिशन (PM-KUSUM) के तहत 2,000 मेगावाट का महत्त्वपूर्ण नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, यह योजना किसानों-केंद्रित सौर ऊर्जा कार्यक्रम के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

प्रमुख बिंदु:

  • परिचय: सौर ऊर्जा में अग्रणी राज्य राजस्थान ने मई 2025 में पहली बार 1,000 मेगावाट का आँकड़ा पार करने के बाद एक ही समय में अपनी सौर क्षमता दोगुनी कर ली है, जो किसानों और निजी डेवलपर्स की मज़बूत भागीदारी को दर्शाता है।
    • सवाई माधोपुर ज़िले के कोलाड़ा में नया 1.82 मेगावाट का सौर संयंत्र स्थापित होने के बाद राजस्थान की PM-KUSUM योजना के घटक-A और घटक-C के तहत कुल स्थापित क्षमता 2,001 मेगावाट तक पहुँच गई है।
  • राष्ट्रीय रैंकिंग:
    • घटक-A: राजस्थान भारत में पहले स्थान पर है, जहाँ अर्द्ध-उपजाऊ और बंजर भूमि का उपयोग ग्रिड-संयुक्त सौर परियोजनाओं के लिये किया जा रहा है।
    • घटक-C: राज्य राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर है, महाराष्ट्र और गुजरात के बाद तथा यह कृषि पंपों के सौरकरण पर केंद्रित है।

PM-कुसुम

  • परिचय: पीएम-कुसुम (PM-KUSUM) योजना को नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) द्वारा वर्ष 2019 में शुरू किया गया था, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑफ-ग्रिड सौर पंपों की स्थापना को बढ़ावा दिया जा सके तथा ग्रिड-संयुक्त क्षेत्रों में ग्रिड पर निर्भरता को कम किया जा सके।

उद्देश्य:

  • इसका उद्देश्य किसानों को उनकी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करने में सक्षम बनाना और उस ऊर्जा को ग्रिड में बेचने का अवसर उपलब्ध कराना है।
  • यह किसानों की आय बढ़ाने का भी लक्ष्य रखता है, ताकि वे अतिरिक्त सौर ऊर्जा को ग्रिड को बेचकर लाभ कमा सकें।

मुख्य विशेषताएँ:

  • बिना पूँजी निवेश वाले किसान सौर परियोजनाएँ स्थापित करने के लिए निजी डेवलपर्स के साथ साझेदारी कर सकते हैं।
  • घटक-A के अंतर्गत, किसान 2 मेगावाट तक के ग्रिड-कनेक्टेड सौर संयंत्र स्थापित कर सकते हैं।
  • घटक-C के अंतर्गत, यह योजना 5 मेगावाट तक के सौर प्रणालियों का समर्थन करती है।
  • घटक-C के अंतर्गत केंद्र सरकार प्रति मेगावाट ₹1.05 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जो परियोजना लागत का 30% है।
close
Share Page
images-2
images-2