लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

  • 06 Nov 2021
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

  • 5 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने आज़मगढ़ दौरे के दौरान बताया गया कि इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • गौरतलब है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश राज्य में निर्माणाधीन 6-लेन एक्सप्रेस वे है, जो गाज़ीपुर शहर को राज्य की राजधानी लखनऊ से जोड़ेगा।
  • इसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जा रहा है।
  • यह उत्तर प्रदेश के 9 ज़िलों- लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आज़मगढ़, मऊ और गाज़ीपुर से होकर गुज़रेगा। एक्सप्रेस-वे को वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग के साथ एक अलग लिंक सड़क के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने बताया कि 13 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आज़मगढ़ ज़िले में बनने वाले राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जाएगा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2