इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में संविधान पार्क का लोकार्पण

  • 30 Jul 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

29 जुलाई, 2022 को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में नवनिर्मित संविधान पार्क का लोकार्पण किया।  

प्रमुख बिंदु 

  • इसके अलावा राज्यपाल ने पारंपरिक पशु चिकित्सा पद्धति एवं वैकल्पिक औषधि विज्ञान केंद्र का भी लोकार्पण किया। 
  • राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि संविधान पार्क विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली युवा पीढ़ी में लोकतांत्रिक आस्था को मज़बूत करने में सहायक होंगे। इससे युवा राष्ट्रबोध से जुड़कर देशहित में अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित होंगे। 
  • राज्यपाल ने कहा कि इसके पीछे मूल भावना यह है कि देश के भावी नागरिक इन पार्कों का भ्रमण कर संविधान की उदात्त संस्कृति को प्रत्यक्ष अनुभव कर सकें। उनमें मौलिक कर्त्तव्यों, नीति निदेशक तत्त्वों का समावेश हो और वे देश के प्रति ज़िम्मेदारी का अहसास करें। 
  • विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय के सार्दुल  सदन परिसर में निर्मित संविधान पार्क में संविधान स्तंभ बनाया गया है, जिस पर अशोक चिह्न एवं तिरंगा लगा है। मार्बल के पत्थर पर राज्य के नीति-निदेशक तत्त्व, नागरिकों के मूल अधिकार एवं मूल कर्त्तव्य को अंकित किया गया है। भारतीय संविधान की उद्देशिका पट्टी को मुख्य स्तंभ पर दर्शाया गया है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow