इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

नीरू सिंह ज्ञानी एमडीएल में निदेशक मनोनीत

  • 03 Jan 2022
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

1 जनवरी, 2022 को मध्य प्रदेश ग्वालियर की नीरू सिंह ज्ञानी को मजगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) में निदेशक मनोनीत किया गया है। 

प्रमुख बिंदु

  • एमडीएल में नीरू सिंह ज्ञानी के साथ हैदराबाद मल्लिकार्जुन राव और गुजरात के संभू प्रसाद तुंडिया को भी नियुक्त किया गया है। 
  • गौरतलब है कि एमडीएल कंपनी भारत सरकार सुरक्षा मंत्रालय का सार्वजनिक उपक्रम है, जो समुद्री जहाज और पनडुब्बी का निर्माण करता है।
  • वर्तमान में नीरू सिंह ज्ञानी पंजाबी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की निदेशक के रूप में कार्यरत है। निदेशक के साथ वे एमडीएल का कार्य भी देखेंगी। 
  • उन्होंने मुंबई स्थित एमडीएल कार्यालय पहुँचकर अपना पदभार सँभाला और प्रथम निदेशक के रूप में बैठक में हिस्सा लिया। वे (एमडीएल) द्वारा आयोजित निदेशक मंडलों की बैठकों में समय-समय पर भाग लेंगे। उनका कार्यकाल तीन वर्ष के लिये रहेगा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow