प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 10 जून से शुरू :   संपर्क करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


झारखंड

राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप में झारखंड को मिले 5 स्वर्ण सहित 23 पदक

  • 02 Dec 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में खेलगाँव रांची में आयोजित 29वीं सब जूनियर तथा सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड थांग-टा टीम के खिलाडियों ने 5 स्वर्ण सहित कुल 23 पदक जीते।

प्रमुख बिंदु

  • धनबाद के राजकुमार किस्कू ने सीनियर वर्ग में 46 किलो भार वर्ग की स्पर्द्धा में अपने प्रतिद्वंद्वी पंजाब के नीलेश यादव को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • महिलाओं के 44 किलो भार वर्ग में पूनम कुमारी ने हरियाणा की कुमारी भतेरी को हारकर स्वर्ण पदक जीता।
  • राज्य के लिये संदीप कुमार पासवान, अनिल प्रसाद महतो, जुली कुमार, अक्षिता पंडित और शिव कुमार महतो सहित 6 खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता।
  • राज्य के लिये उषा कुमारी, अनुकल्प प्रसाद, नैना कुमारी गुप्ता, मानशि केशरी, अनिकेत कुमार, निशांत कुमार, सिद्धांत श्रेष्ठ, उन्नति प्रिया, प्रिय केशरी सहित 12 खिलाडियों ने कांस्य पदक जीता।
  • मेजबान झारखंड की टीम ने 5 स्वर्ण, 6 रजत और 12 कांस्य पदक के साथ पाँचवें स्थान पर रही।
  • विदित हो कि मणिपुर ने ओवरआल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि जम्मू-कश्मीर दूसरे तथा असम की टीम तीसरे स्थान पर रही।

 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2