ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

जागेश्वरनाथ धाम कॉरीडोर

  • 15 May 2025
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दमोह ज़िले स्थित देवश्री जागेश्वरनाथ मंदिर की कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास किया।

मुख्य बिंदु

  • कॉरिडोर निर्माण के बारे में:
    • यह कॉरिडोर देवश्री जागेश्वरनाथ मंदिर को एक राष्ट्रीय स्तर के धार्मिक पर्यटन स्थल में परिवर्तित करेगा।
    • इस कॉरिडोर निर्माण की कुल प्रस्तावित लागत 100 करोड़ रुपए है। प्रथम चरण में 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य आरम्भ किया गया है। 
    • प्रस्तावित कॉरिडोर में संस्कृत विद्यालय तथा 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृतियाँ शामिल होंगी। यह मंदिर को एक आध्यात्मिक-सांस्कृतिक परिसर का रूप देगा।
    • इस कॉरिडोर के निर्माण से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे दमोह ज़िला एवं संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान सशक्त होगी। साथ ही वाणिज्य एवं सेवाओं से जुड़े स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे।
  • जागेश्वरनाथ मंदिर 
    • जागेश्वरनाथ धाम मध्य प्रदेश के दमोह ज़िले के बांदकपुर गाँव में स्थित है।
    • मंदिर का निर्माण दीवान बालाजी राव चंदोरकर ने वर्ष 1711 में करवाया था।
    • इस मंदिर में स्थित शिवलिंग को स्वयंभू माना जाता है, जो अनादि काल से यहाँ विराजमान है।
    • यह शिवलिंग चमत्कारी और श्रद्धालुओं के लिये विशेष आस्था का केंद्र है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2