ध्यान दें:



State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

द कुंज का उद्घाटन

  • 23 Aug 2025
  • 11 min read

चर्चा में क्यों?

केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में भारतीय हस्तशिल्प और हथकरघा की विविध विरासत के उत्सव तथा उसके प्रोत्साहन हेतु समर्पित एक खुदरा एवं सांस्कृतिक गंतव्य "द कुंज" का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु

  • कुंज के बारे में: 
    • द कुंज एक अभिनव पहल है, जो कारीगरों को सशक्त बनाने, बाज़ार पहुँच में सुधार लाने और डिज़ाइन-संचालित अनुभवात्मक दृष्टिकोण के साथ शिल्प क्षेत्र की पुनर्कल्पना करने पर केंद्रित है।
    • विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय द्वारा परिकल्पित और विकसित इस पहल का उद्देश्य अपने अद्वितीय डिज़ाइन-आधारित दृष्टिकोण के माध्यम से हस्तशिल्प क्षेत्र में परिवर्तन लाना है। 
    • यह भारत की अपनी तरह की पहली पहल है, जिसे बड़े पैमाने पर शिल्पों को बढ़ावा देने और कारीगरों को गाँव से ग्लोबल” तक पहुँचाने की केंद्र सरकार की परिकल्पना के अनुरूप तैयार किया गया है।
    • द कुंज तीन महीने के उद्घाटन समारोह की शुरुआत का प्रतीक है, जिसमें शोरूम, लाइव शिल्प प्रदर्शननी, कारीगरों के नेतृत्व वाली कार्यशालाएँ, खाद्य-कला अनुभव तथा आकर्षक प्रदर्शनियों का सुव्यवस्थित संयोजन प्रस्तुत किया गया है।
    • इस पहल की सफलता से यह अपेक्षा है कि यह भारत में इसी प्रकार की अन्य परियोजनाओं के लिये एक आदर्श के रूप में कार्य करेगी तथा पारंपरिक शिल्पकला तथा हस्तनिर्मित उत्कृष्टता के वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की भूमिका को और अधिक मज़बूत बनाएगी।

close
Share Page
images-2
images-2