इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


हरियाणा

गुरुग्राम में स्थापित होगा हेलीपोर्ट

  • 01 Feb 2023
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

31 जनवरी, 2023 को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में केंद्र सरकार की संस्था पवनहंस, एयर इंडिया, राज्य के उड्डयन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि प्रदेश में एयर इंडिया 3500 करोड़ रुपए का निवेश करने की तैयारी में है और इसके लिये प्रदेश में प्रशिक्षण शुरू करने की कड़ी में गुरुग्राम के सेक्टर-84 में हेलीपोर्ट स्थापित किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु 

  • उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-84 में हेलीपोर्ट स्थापित करने की योजना अंतिम चरण में है। इस हेलीपोर्ट की स्थापना से दिल्ली के एयर स्पेस को एक नया विकल्प मिलेगा। इसके अलावा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत हरियाणा के विभिन्न शहरों को उत्तरी राज्यों के शहरों के साथ जोड़ा जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अकादमी को शुरू करने के लिये राज्य सरकार ने इंजीनियर प्रशिक्षण के लिये गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (जीजेयू) और हिसार क्लस्टर के साथ मिलकर आगे बढ़ने का सुझाव दिया है।
  • दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सीमूलेटर के तहत पायलट और केबिन-क्रू प्रशिक्षण के लिये सरकार ने पातली-हाजीपुर और एटीएल सोहना में अकादमी खोलने का सुझाव दिया है।
  • उन्होंने बताया कि हेलीपोर्ट में 100 यात्रियों के लिये एक टर्मिनल को बनाने का प्रावधान किया है। इसमें छोटे व बडे हेलीकॉप्टर को रखने के लिये हैंगर, पार्किंग, मरम्मत इत्यादि सुविधाएँ शामिल हैं।
  • हैलीपोर्ट में 300 मीटर का रनवे होगा और यह हेलीकॉप्टर को जल्द से जल्द लैंडिंग और टेकआफ की सुविधा भी देगा और इसे 24 घंटे सुचारू रखा जाएगा।
  • उप मुख्यमंत्री ने बताया कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत आगे बढ़ते हुए हरियाणा लीड कर रहा है और इस दिशा में हिसार, अंबाला और करनाल से देश के उत्तरी राज्यों के शहरों के बीच उड्डयन कनेक्टिविटी करने के लिये केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं।
  • इस स्कीम में हरियाणा सहित पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। प्राथमिक तौर पर इस स्कीम के अंतर्गत हिसार से जैसलमेर, हिसार से जयपुर, हिसार से आगरा, अंबाला से वाराणसी, अंबाला से गोरखपुर इत्यादि शहरों को कनैक्ट करने की योजना है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2