इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तराखंड

उत्तराखंड में एम्स और मेडिकल कॉलेजों से जुड़ेंगे हेल्थ वेलनेस सेंटर

  • 14 Dec 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

12 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून के आईटीडीए सभागार में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर हुए कार्यक्रम में बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने के लिये प्रदेश में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को एम्स और राजकीय मेडिकल कॉलेजों से जोड़ा जाएगा, जिससे प्रदेश में टेलीमेडिसिन सेवा का विस्तार होगा।

प्रमुख बिंदु 

  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को सभी आधुनिक सुविधाओं से जोड़कर सीएचओ, एएनएम एवं आशा की तैनाती की जाएगी।
  • उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को 50 दिन में 826 एएनएम और 100 दिन में 1,500 नर्सें मिल जाएंगी। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में जल्द ही 664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही योग प्रशिक्षकों की भी नियुक्ति की जा रही है।
  • देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि 2025 तक प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी।
  • प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में टेलीमेडिसिन सेवा बेहतर कार्य कर रही है, जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के हज़ारों लोगों को मिल रहा है। इस सेवा को मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ डॉक्टरों जोड़ते हुए प्रभावी बनाया जाएगा।  
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2