राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
विशाखापत्तनम में गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब
- 16 Oct 2025
- 12 min read
चर्चा में क्यों?
गूगल ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब स्थापित करने के लिये वर्ष 2026 से 2030 तक अगले पाँच वर्षों में 15 अरब डॉलर निवेश करने की योजना की घोषणा की है।
मुख्य बिंदु
- परिचय: इस परियोजना की घोषणा नई दिल्ली में आयोजित ‘भारत AI शक्ति’ कार्यक्रम के दौरान की गई, जहाँ गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने बताया कि उन्होंने इस परियोजना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की थी।
- सबसे बड़ा AI हब: विशाखापत्तनम में बनने वाला नया डेटा सेंटर अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब होगा।
- यह पहल गूगल की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी इस वर्ष लगभग 85 अरब डॉलर का निवेश करके अपने डेटा सेंटर नेटवर्क का विस्तार कर रही है, ताकि विश्वभर में बढ़ती AI सेवाओं की मांग को पूरा किया जा सके।
- सेवाएँ: गूगल AI हब पूरी तरह से AI समाधान प्रदान करेगा, जिसमें गूगल के स्वामित्व वाले टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट्स (TPU) का उपयोग किया जाएगा, जो पारंपरिक चिप्स की तुलना में दोगुनी ऊर्जा-कुशल हैं।
- यह हब डेटा को स्थानीय रूप से संग्रहित करेगा ताकि भारत की सॉवरेन AI आवश्यकताओं का पालन हो सके, साथ ही गूगल के उन्नत AI मॉडल जैसे- जेमिनी (Gemini), इमैजिन (Imagine) और वीओ (Veo) को भी तैनात किया जाएगा।
- सहयोग: इस महत्त्वाकांक्षी पहल का समर्थन करने के लिये अडानी समूह और एयरटेल ने गूगल के साथ साझेदारी की है। इसके अंतर्गत आवश्यक बुनियादी ढाँचे का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक न्यू इंटरनेशनल सबसिया गेटवे भी शामिल है।