ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

कृषक उपहार योजना

  • 13 May 2025
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

राजस्थान सरकार द्वारा कृषक उपहार योजना के तहत राज्य स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को लाखों रुपए के पुरस्कार वितरित किये गये।

मुख्य बिंदु

  • कृषक उपहार योजना के बारे में:
    • इस योजना के माध्यम से किसानों को ई-नाम (eNAM) पोर्टल और ई-पेमेंट (E-Payment) के माध्यम से अपने कृषि उत्पादों की बिक्री करने और भुगतान प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।

    • इससे किसानों को अपनी उपज का अधिकतम लाभ मिल सकेगा और बिचौलियों की भूमिका कम होगी, जिससे वे सीधे उपभोक्ताओं से अपनी उपज बेच सकेंगे।
  • लॉटरी आयोजन:
    • लॉटरी का आयोजन शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी की अध्यक्षता में पंत कृषि भवन, जयपुर में हुआ।
    • योजना के तहत प्रथम पुरस्कार 2 लाख 50 हज़ार रुपए का, कोटा कृषि उपज मंडी को दिया गया।

ई-नाम’ (eNAM):

  • केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल 2016 में ई-नाम (eNAM) नामक पोर्टल की शुरुआत की गई थी।
  • ई-नाम एक पैन इंडिया ई-व्यापार प्लेटफॉर्म है। कृषि उत्पादों के लिये एक एकीकृत राष्ट्रीय बाज़ार का सृजन करने के उद्देश्य से इसका निर्माण किया गया है।
  • इसके तहत किसान अपने नज़दीकी बाज़ार से अपने उत्पाद की ऑनलाइन बिक्री कर सकते हैं तथा व्यापारी कहीं से भी उनके उत्पाद के लिये मूल्य चुका सकते हैं। 
  • इसके परिणामस्वरूप व्यापारियों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे प्रतिस्पर्द्धा में भी बढ़ोतरी होगी। 
  • इसके माध्यम से मूल्यों का निर्धारण भली-भाँति किया जा सकता है तथा किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त होगा।
  • ई-नाम पोर्टल पर वर्तमान में, खाद्यान्न, तिलहन, रेशे, सब्जियों और फलों सहित 150 वस्तुओं का व्यापार किया जा रहा है। साथ ही इस पर 1,005 से अधिक ‘किसान उत्पादक संगठन’ पंजीकृत हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2