इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


छत्तीसगढ़

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 69.50 लाख राशन कार्ड जारी

  • 21 Feb 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

20 फरवरी, 2022 को छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, 2012 तथा छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश-2016 के अंतर्गत अब तक कुल 69 लाख 50 हज़ार 49 परिवारों को राशन कार्ड जारी किया गया है। 

प्रमुख बिंदु

  • इन जारी राशनकार्ड में अंत्योदय के परिवार, निराश्रित, नि:शक्तजन, प्राथमिकता वाले परिवार एवं एपीएल परिवार शामिल हैं। 
  • राशनकार्ड धारियों में 54 लाख 60 हज़ार 678 परिवार ग्रामीण क्षेत्र के तथा 14 लाख 89 हज़ार 371 परिवार शहरी क्षेत्र के हैं। 
  • राज्य में प्राथमिकता वाले 45 लाख 5 हज़ार 867 परिवारों को, अंत्योदय के 14 लाख 21 हज़ार 585 परिवारों को तथा 38 हज़ार 645 निराश्रितों को राशन कार्ड जारी किया गया है। 
  • कार्डधारी नि:शक्तजन की संख्या 11 हज़ार 483 तथा एपीएल सामान्य परिवार वाले राशन कार्डधारी की संख्या 14 लाख 89 हज़ार 371 है। 
  • गौरतलब है कि राज्य में पात्र छूटे हितग्राहियों को नियमानुसार राशन कार्ड जारी किये जा रहे हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2