प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 10 जून से शुरू :   संपर्क करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


झारखंड

मुख्यमंत्री ने 467 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

  • 20 Dec 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

19 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुमला ज़िले के कसीरा पंचायत स्थित छापर टोली में आयोजित "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम में शामिल हुए तथा 467 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया|

प्रमुख बिंदु:

  • मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 402 करोड़ रुपए की 105 योजनाओं का शिलान्यास किया|
  • मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 64 करोड़ रुपए की 45 योजनाओं का उद्घाटन किया।
  • मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 1,45,091 लाभार्थियों को 204 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया।
  • मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अनुकम्पा एवं DMFT के तहत कुल 85 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
  • इस कार्यक्रम में बताया गया कि गुमला ज़िले में 625 करोड़ रुपए की लागत से 800 कि०मी० ग्रामीण सड़क एवं पथ निर्माण विभाग के तहत 300 करोड़ रुपए की लागत से 200 कि०मी० सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
  • इस कार्यक्रम में बताया गया कि 242 करोड़ रुपए की लागत से नौ सिंचाई योजना का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 25 हजार एकड़ भूमि सिंचित करने का लक्ष्य रखा गया है|
  • इस कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 25,332 किशोरियों को लाभ प्रदान किया गया|
  • इस कार्यक्रम में बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत 3804 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया|
  • इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1050 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया|

 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2