इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’को डिजिटल नवाचार के लिये उत्कृष्ट परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने किया पुरस्कृत

  • 26 Aug 2023
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

24 अगस्त, 2023 को में छत्तीसगढ़ की ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ को उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश योजना एवं निवेश कॉन्क्लेव में डिजिटल नवाचार में उत्कृष्ट परियोजना श्रेणी में पुरस्कृत किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस कॉन्क्लेव का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार तथा इलेट्स ने किया था।
  • ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’के लिये छत्तीसगढ़ को यह सम्मान डिजिटल माध्यम का उपयोग करते हुए नगरीय सेवाओं को आसानी से आम जनता को उपलब्ध कराने के लिये दिया गया।
  • कान्क्लेव में बताया गया कि डिजिटल माध्यम से लोगों को सुविधाओं तक पहुँच आसान होती है। साथ ही इसमें पारदर्शिता भी बढ़ती है। नगरीय निकायों में दी जाने वाली सुविधाओं के लिये डिजिटल माध्यम के उपयोग से नागरिकों को काफी राहत मिलती है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री मितान योजना का नवाचार लाखों नगरवासियों के लिये काफी राहत भरी योजना है।
  • इससे भागदौड़ भरी ज़िंदगी में रह रही बड़ी नागरिक आबादी को निगम की सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।
  • उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नागरिक सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण और समय पर डिलीवरी के लिये यह योजना तैयार की गई है। ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ के माध्यम से अब तक एक लाख बीस हजार सर्टिफिकेट दिये जा चुके हैं।
  • ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में 25 तरह की सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसमें टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होता है। इसके बाद मितान आपसे संपर्क करते हैं। निर्धारित दिन शेड्यूल कर दिया जाता है। सारे जरूरी प्रमाणपत्र मितान स्कैन कर लेते हैं और निगम कार्यालय जाए बगैर नागरिक का काम आसानी से हो जाता है।
  • यह व्यवस्था पहले प्रदेश के 14 नगरीय निकायों में लागू थी, अब सभी नगरपालिकाओं में भी यह व्यवस्था लागू हो गई है।
  • ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’के लागू हो जाने के बाद आय प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, भूमि के रिकॉर्ड की नकल, भूमि सूचना, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज़ जैसी बुनियादी सुविधाएँ बहुत आसानी से मितान के माध्यम से लोगों को प्राप्त हो रही हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2