लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

बिहार एथलेटिक्स मीट

  • 19 Nov 2021
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

15 से 17 नवंबर 2021 को आयोजित बिहार एथलेटिक्स मीट का खिताब रोहतास की टीम ने जीत लिया है।

प्रमुख बिंदु 

  • एल.एस. कॉलेज, मुज़फ्फरपुर में आयोजित 87वीं बिहार जूनियर व सीनियर एथलेटिक्स मीट का ओवरऑल खिताब रोहतास की टीम ने जीता है। वहीं मुज़फ्फरपुर की टीम ने ओवरऑल रनरअप खिताब हासिल किया है।
  • पुरुष वर्ग में 15 अंकों के साथ मुज़फ्फरपुर की टीम जहाँ विजेता बनी, वहीं 10 अंकों के साथ भागलपुर की टीम उपविजेता रही।
  • महिला वर्ग में 13 अंकों के साथ पटना की टीम विजेता बनी, तथा 6 अंकों के साथ नवादा की टीम उपविजेता रही।
  • बालकों के अंडर-14 समूह में रोहतास की टीम विजेता बनी, जबकि जमुई की टीम उपविजेता रही।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2