ध्यान दें:





State PCS Current Affairs


राजस्थान

16 राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय माध्यमिक में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी

  • 19 May 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

17 मई, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्तर के 16 राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है।

प्रमुख बिंदु  

  • प्रस्ताव के अनुसार, रामगढ़ अलवर, भणियाना साकड़ा जैसलमेर, उदयपुर, सीकर, बुरहान का तला बाड़मेर, कंचननेर भरतपुर, नंदेरा भरतपुर, मसूदा अजमेर, चूरू, सवाईमाधोपुर, नागौर, फतेहपुर सीकरी, तिजारा अलवर, घड़साना श्रीगंगानगर, कुछड़ी सम जैसलमेर तथा अभे का पार रामसर बाड़मेर स्थित आवासीय विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा।  
  • इनमें 9 बालक तथा 7 बालिका आवासीय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों हेतु प्रधानाचार्य के 16, वरिष्ठ अध्यापक के 64, शारीरिक शिक्षक के 16 सहित कुल 96 पदों का सृजन किया जाएगा। 
  • मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से प्रदेश में उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये सुविधाओं का विस्तार होगा तथा विद्यार्थियों को आवासीय विद्यालयों की सुविधा मिल सकेगी। इससे विद्यार्थियों को घर के नज़दीक ही आगे की पढ़ाई जारी रखने के अवसर मिलेंगे। 
close
Share Page
images-2
images-2