इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

अमर उजाला वुमेन अचीवर्स अवार्ड

  • 17 Mar 2022
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

16 मार्च, 2022 को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी स्थित होटल सेंट्रम में आयोजित अमर उजाला वुमेन अचीवर्स अवार्ड समारोह में समाज सेवा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।

प्रमुख बिंदु 

  • सम्मानित होने वाली महिलाओं को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि हर महिला को आर्थिक रूप से सशक्त होने और स्वावलंबी बनने का अवसर मिलना चाहिये। महिलाओं की प्रतिष्ठा व बराबरी के दर्जे में कोई कमी नहीं आनी चाहिये, क्योंकि वे परिवार में विशिष्ट भूमिका अदा करती हैं।
  • अमर उजाला वुमेन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित महिलाएँ हैं- 
    • डॉ. मंदाकिनी प्रधान, हेड, मेटरनल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ डिपार्टमेंट, एजीपीजीआई, लखनऊ
    • डॉ. विद्या बिंदु सिंह, पदमश्री के लिये नामांकित, वरिष्ठ हिन्दी साहित्यकार
    • पुष्पा बेलानी, कंपनी सेक्रेटरी, जीएम एचआर, लीगल हेड और सीपीआरओ, उत्तर प्रदेश मेट्रो
    • मधु भार्गव, सामाजिक कार्यकर्त्ता और सामाजिक उद्यमी
    • इं. पूजा अग्रवाल, प्रति कुलपति, श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय
    • डॉ. राजुल त्यागी, संस्थापक जावित्री हॉस्पिटल
    • सुनीता सिंह, निदेशाक, दयाल ग्रुप एंड कुँवर ग्लोबल स्कूल
    • अस्मिता सिंह, कार्यकारी निदेशक, चंदन हॉस्पिटल
    • लोरी शुक्ला, प्रबंध निदेशक, रेस आईएएस
    • अपराजिता, सहनिदेशक, टाइम कोचिंग
    • डॉ. समता बाफला, कार्यकारी निदेशक, हिमालयन ग्रुप ऑफ कॉलेजेज
    • डॉ. हिमानी झा, फिजिशियन और डायबेटोलॉजिस्ट
    • डॉ. ऋचा मिश्रा, निदेशक-चेयर पर्सन, शेखर हॉस्पिटल/हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
    • छवि रैतानी, संस्थापक प्रबंधक, गुरु कृपा डिवाइन स्कूल, बहराइच
    • नंदिनी गोयल, संस्थापक इनायत स्वयंसेवी संस्था
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow