लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तराखंड

उत्तराखंड में चाइल्ड स्टंटिंग के मामलों में 7% की कमी

  • 09 May 2022
  • 1 min read

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा जारी की गई राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के पाँचवे दौर की राष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में स्टंटिंग में 7% की उल्लेखनीय कमी दर्ज़ की गई है। 

प्रमुख बिंदु 

  • पिछले चार वर्षों में भारत में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में स्टंटिंग का स्तर 38 से घटकर 36 प्रतिशत हो गया है। 
  • 2019-21 में शहरी क्षेत्रों (30%) की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों (37%) में बच्चों में अधिक स्टंटिंग पाई गई।  
  • रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों में स्टंटिंग पुडुच्चेरी में सबसे कम (20%) और मेघालय में सबसे ज्यादा (47%) पाई गई है। 
  • रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और सिक्किम में स्टंटिंग में 7% की कमी जबकि झारखंड, मध्य प्रदेश और मणिपुर में 6 प्रतिशत तथा चंडीगढ़ और बिहार में 5 प्रतिशत की कमी दर्ज़ की गई है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2