राजस्थान
48वीं जूनियर बॉयज नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने जीता गोल्ड मेडल
- 21 Nov 2022
 - 5 min read
 
चर्चा में क्यों?
20 नवंबर, 2022 को उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित 48वीं जूनियर बॉयज नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में राजस्थान की टीम ने गोल्ड मेडल जीता।
प्रमुख बिंदु
- 48वीं जूनियर बॉयज नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने फाइनल में हरियाणा को 36-23 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। राजस्थान को कबड्डी में यह स्वर्ण पदक 18 साल बाद मिला है।
 - विदित है कि चार दिवसीय यह चैंपियनशिप 17 नवंबर को उत्तराखंड के हरिद्वार में शुरु हुई थी, जिसमें 29 राज्यों की टीमों के लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
 - उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा सभी खिलाड़ियों को उपहार के तौर पर मेडल और कंबल प्रदान किये गए।