लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



प्रिलिम्स फैक्ट्स

प्रारंभिक परीक्षा

प्रिलिम्स फैक्ट : 14 अप्रैल, 2021

  • 14 Apr 2021
  • 2 min read

सैन्य अभ्यास ‘शांतिर ओग्रोशेना’

(Exercise Shantir Ogroshena)

बांग्लादेश में आयोजित 10-दिवसीय बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांतिर ओग्रोशेना’ का 12 अप्रैल, 2021 को सफलतापूर्वक समापन हो गया है।

  • वर्ष 2021 में भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगाँठ भी मनाई गई।

Bangladesh

प्रमुख बिंदु

‘शांतिर ओग्रोशेना’- सैन्य अभ्यास 

  • यह बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास बांग्लादेश के 'राष्ट्रपिता' बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, साथ ही यह अभ्यास बांग्लादेश की आज़ादी के 50 वर्ष पूरे होने का भी प्रतीक है।
  • यह सैन्य अभ्यास बांग्लादेश स्थित ‘बंगबंधु सेनानीबास’ (BBS) में आयोजित किया गया था।
  • ‘शांतिर ओग्रोशेना’ का अर्थ है ‘फ्रंट रनर ऑफ द पीस’।

थीम

  • इस अभ्यास का विषय रक्षा संबंधों को मज़बूत करना और प्रभावी शांति अभियानों को सुनिश्चित करने के लिये पड़ोसी देशों के बीच अंतर-संचालन को बढ़ाना था।
  • यह संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा अधिदिष्ट एक काउंटर-टेररिज़्म अभ्यास है।

भागीदार देश

  • इस अभ्यास के दौरान भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका के सैनिकों ने हिस्सा लिया, वहीं इस दौरान अमेरिका, ब्रिटेन, तुर्की, सऊदी अरब, कुवैत और सिंगापुर के सैन्य पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।

बांग्लादेश से संबंधित अन्य अभ्यास

  • सम्प्रति अभ्यास (थल सेना)
  • टेबल टॉप (वायु सेना)
  • IN-BN कोर्पेट (नौसेना)
  • संवेदना अभ्यास (बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और संयुक्त अरब के साथ बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास)
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2