लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



प्रिलिम्स फैक्ट्स

प्रारंभिक परीक्षा

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 07 जून, 2019

  • 07 Jun 2019
  • 8 min read

ऐडा रोबोट  (Ai-Da Robot)

हाल ही में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें मानव सदृश कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाले रोबोट की पेंटिंग की कलात्मक गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया। गौरतलब है कि इस रोबोट का नाम ऐडा (Aida) रखा गया है।

  • ऐडा ऐसी पहली मानव सदृश बहु-यथार्थवादी रोबोटिक कलाकार (First Ultra-realistic Humanoid Artist) है जो अपनी समस्त कलात्मक गतिविधियाँ इन-बिल्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (In-built Artificial Intelligence) तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित करती है।

Ai-Da Robot

  • ऐडा का नामकरण अंग्रेजी गणितज्ञ और लेखक एडा लवलेश (Ada Lovelace) के नाम पर रखा गया है, जिन्हें दुनिया का पहला कंप्यूटर कोडर (Computer Coder) माना जाता है।   
  • वर्ष 2017 में सोशल रोबोट सोफिया (Sofia) को सऊदी अरब की नागरिकता दी गई थी। सोफिया दुनिया का ऐसा पहला रोबोट बन गया जिसे किसी देश द्वारा वैधानिक रूप से नागरिकता प्रदान की गई हो।

खरगा प्रहार

खरगा प्रहार

भारतीय सेना और वायु सेना ने 27 मई-4 जून, 2019 तक संयुक्त अभ्यास, खरगा प्रहार (Kharga Prahar) का आयोजन किया।

  • यह अभ्यास पंजाब के मैदानी इलाकों में सेना की खरगा कोर की विभिन्न इकाइयों द्वारा किया गया।
  • इस अभ्यास के तहत कई महत्त्वपूर्ण परिचालन पहलुओं को सफलतापूर्वक सुदृढ़ किया गया और बहुमूल्य सबक प्रदान करने के साथ-साथ उच्च स्तरीय परिचालन तैयारियों को भी सुदृढ़ किया गया।

न्यू स्टार्ट संधि

हाल ही में रूस ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि वह स्टार्ट संधि से बाहर निकल सकता है। ध्यातव्य है कि न्यू स्टार्ट संधि (New START Treaty) शस्त्र नियंत्रण से संबंधित है।

  • यह संधि दोनों देशों के मध्य परमाणु हथियारों को कम करने के लिये बाध्य करती है।
  • पिछले दिनों अमेरिका ने रूस के साथ इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्स ट्रीटी (Intermediate-Range Nuclear Force Treaty) से भी खुद को बाहर कर लिया है।

America Russia

  • न्यू स्ट्रेटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रीटी ( New Strategic Arms Reduction Treaty- New START) पर रूस और अमेरिका ने प्राग में 8 अप्रैल, 2010 को हस्ताक्षरित किया था जो 5 फरवरी, 2011 को लागू हो गई थी।
  • न्यू स्टार्ट संधि ने वर्ष 1991 की  स्टार्ट-1 ((Strategic Arms Reduction Treaty-1) संधि को प्रतिस्थापित किया था। इसके अलावा इसने वर्ष 2002 की सामरिक आक्रामक कटौती संधि (Strategic Offensive Reductions Treaty-SORT) को भी समाप्त कर दिया था।

उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण

वर्ष 2019 के मई माह हेतु भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (Consumer Confidence Survey) के परिणाम जारी किये हैं। यह सर्वेक्षण भारत के 13 शहरों में किया गया था।

  • RBI के नवीनतम ‘उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण’ से पता चलता है कि आर्थिक मंदी के कारण भारत के शहरी क्षेत्र भी इसके शिकार हुए है।
  • वर्ष 2014-15 और वर्ष 2018-19 के बीच प्राइवेट फाइनल कंजंपशन एक्स्पेंडिचर (Private Final Consumption Expenditure-PFCE) की भारत की जीडीपी में औसतन 56% की हिस्सेदारी थी।

ओट्टम थुलाल

यह केरल का एक नृत्य-नाट्य कला प्रदर्शन है, जिसे कुंचन नांबियार ने चाक्यार कूथु के विकल्प के रूप में विकसित किया था।

Autom Thullal

  • कुंचन नांबियार ने अपने दौर में समाज में प्रचलित सामाजिक-राजनीतिक संरचना और समाज के पूर्वाग्रहों के खिलाफ विरोध प्रदर्शित के लिये इसे एक माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया था।
  • धीरे-धीरे यह केरल के मंदिरों में प्रस्तुत किया जाने लगा एवं सबसे लोकप्रिय लोक कला बन गया।
  • ओट्टम थुलाल की प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें नृत्य प्रस्तुतकर्त्ता स्वयं गायन और कहानी के पात्र के रूप में अभिनय करता, जो कि इसे कठिन बनाता है।
  • ओट्टम थुलाल में वाद्य उपकरणों के तौर पर मृदंग (Mridangam) और इडक्का (Idakka) प्रयुक्त होते हैं।

चाक्यार कूथु

  • चाक्यार कूथु (Chakyar koothu) केरल की एक प्रदर्शन कला है।
  • यह मुख्य रूप से अत्यधिक परिष्कृत एकालाप का एक प्रकार है जिसमें कलाकार हिंदू महाकाव्य और पुराणों से कहानियों का वृत्तान्त प्रस्तुत करता है।
  • इसे आधुनिक स्टैंड-अप कॉमेडी एक्ट का एक पारंपरिक समकक्ष भी माना जा सकता है जिसमें तात्कालिक सामाजिक-राजनीतिक घटनाओं पर टिप्पणी की जाती हैं।

कर सूचना विनिमय समझौता

हाल ही में भारत ने वर्ष 2016 में मार्शल आइलैंड (Marshall Islands) के साथ हस्ताक्षरित कर सूचना विनिमय समझौते (Tax Information Exchange Agreement-TIEA) को अधिसूचित किया है।

India & Marshall Island

  • यह समझौता कर उद्देश्यों हेतु दोनों देशों के बीच बैंकिंग और स्वामित्व की जानकारी के साथ-साथ सूचना के आदान-प्रदान में सक्षम बनाता है।
  • यह समझौता कर पारदर्शिता और सूचना के आदान-प्रदान के अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित है, यह अनुरोध पर सूचना को साझा करने में समर्थ बनाता है।
  • इस समझौते में एक देश के प्रतिनिधियों को दूसरे देश में कर की जाँच पड़ताल करने का प्रावधान भी शामिल है।
  • इस अनुबंध से कर के मामलों में जानकारी के आदान-प्रदान के लिये एक प्रभावी ढाँचे की उपलब्धता से भारत और मार्शल द्वीप समूह के बीच आपसी सहयोग में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ कर चोरी एवं कर बचाव रोकने में मदद मिलेगी।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2