लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



प्रिलिम्स फैक्ट्स

विविध

डाक कर्मयोगी

  • 29 Jun 2022
  • 2 min read

हाल ही में संचार मंत्रालय ने डाक विभाग का ई-लर्निंग पोर्टल 'डाक कर्मयोगी' लॉन्च किया है।

  • डाक विभाग के कर्मचारियों के अच्छे प्रदर्शन को मान्यता देने के लिये आठ अलग-अलग श्रेणियों में मेघदूत पुरस्कार भी प्रदान किये गए। मेघदूत पुरस्कार वर्ष 1984 में शुरू किया गया था। यह समग्र प्रदर्शन और उत्कृष्टता के लिये राष्ट्रीय स्तर पर डाक विभाग का सर्वोच्च पुरस्कार है।

डाक कर्मयोगी:

  • परिचय:
    • इस पोर्टल को 'मिशन कर्मयोगी' के तहत 'इन-हाउस' विकसित किया गया है, जिसे 'न्यूनतम सरकार' और 'अधिकतम शासन' के साथ नौकरशाही में दक्षता लाने की दृष्टि से प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित किया गया था।
    • यह पोर्टल प्रशिक्षुओं की समान मानकीकृत प्रशिक्षण सामग्री एवं ऑनलाइन या मिश्रित परिसर मोड तक पहुँच स्थापित करने में सक्षम करेगा ताकि वे ग्राहकों की संतुष्टि के लिये कई G2C (सरकार से नागरिक) सेवाओं को प्रभावी ढंग से वितरित कर सकें।
  • उद्देश्य:
    • कर्मचारियों एवं ग्रामीण डाक सेवकों का उन्नयन कर बेहतर सेवाएंँ प्रदान करना।

स्रोत: पी.आई.बी.

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2