इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

अत्यंत उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्ति

  • 29 Feb 2024
  • 1 min read

स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स

नाइट फ्रैंक की 'द वेल्थ रिपोर्ट 2024' के अनुसार, भारत में अत्यंत उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों (UHNWI) की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो वर्ष 2023 में 13,263 व्यक्तियों तक पहुँच गई और साथ ही वर्ष 2028 तक लगभग 20,000 तक की वृद्धि का अनुमान है।

  • UHNWI, ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी कुल संपत्ति 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर या उससे अधिक है।
    • भारत में UHNWI जनसंख्या में वर्ष 2023 में 6.1% की वृद्धि देखी गई, जिसके वर्ष 2028 तक 50% बढ़ने का अनुमान है, जो धन संचय में सकारात्मक प्रवृत्ति को दर्शाता है।
  • वैश्विक स्तर पर वर्ष 2028 तक धनी व्यक्तियों की संख्या 28.1% बढ़कर 8,02,891 होने की आशा है।
    • तुर्की, 9.7% वार्षिक विस्तार के साथ UHNWI वृद्धि में अग्रणी है, इसके बाद अमेरिका, दक्षिण कोरिया तथा स्विट्ज़रलैंड हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2