ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

साओला

  • 12 May 2025
  • 3 min read

स्रोत: डाउन टू अर्थ

वैज्ञानिकों ने संरक्षण में सहायता के लिये साओला (Pseudoryx nghetinhensis) के जीनोम का मैपिंग किया है और पाया है कि यह प्रजाति 5,000 से 20,000 वर्ष पहले दो आबादियों में विभाजित हो गई थी, जो कि अंतिम हिमनदी अधिकतम (लगभग 20,000 वर्ष पहले) के दौरान और उसके बाद आवास परिवर्तनों के साथ मेल खाती है। वियतनाम में कृषि विस्तार ने आबादी को और अलग-थलग कर दिया।

  • साओला: इसे प्रायः "एशियाई यूनिकॉर्न" कहा जाता है, यह सबसे दुर्लभ बड़े स्थलीय स्तनधारियों में से एक है और बोविड वंश (bovid genus) से संबंधित है। इसका शरीर गहरे रंग का, मृग जैसा होता है, जिसमें कोमल फर, सफेद चेहरे के निशान और दोनों लिंगों में लंबे, समांतर सींग पाए जाते हैं। 
    • लाओ भाषा में "साओला" का अर्थ है "spinning wheel posts" अर्थात् चरखे के स्तंभ के समान, जो इसके सींगों के आकार को संदर्भित करता है। 
  • आवास और अस्तित्व के खतरे: साओला वियतनाम और लाओस के बीच अन्नामाइट पर्वत शृंखला के कुहासे से ढके ऊँचे वन क्षेत्रों में पाया जाता है।
    • इसे गंभीर रूप से संकटग्रस्त (IUCN स्थिति) के रूप में वर्गीकृत किया गया है तथा यह मुख्य रूप से आवास की हानि एवं अवैध शिकार के कारण खतरे में है।
  • व्यवहार: साओला दिनचर (दैनिक समय में सक्रिय) होने के साथ शाकाहारी (पर्णभक्षी) होते हैं।
    • ये ज़्यादातर अकेले रहते हैं, हालाँकि 2-3 साओलों के छोटे समूह भी देखे गए हैं। नर प्रादेशिक होते हैं और चट्टानों तथा वनस्पतियों पर अपनी मैक्सिलरी ग्रंथियों के स्राव द्वारा अपने क्षेत्र को चिह्नित करते हैं।
  • जनन: मादा की गर्भधारण अवधि 7-8 महीने की होती है। वन क्षेत्र में साओला का जीवनकाल 8-11 वर्ष होने का अनुमान है।

Saola article

और पढ़ें: बिश्नोई, काला हिरण और चिंकारा

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2