रैपिड फायर
अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस
- 08 May 2025
- 3 min read
स्रोत: आई.टी.डी
अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस प्रत्येक वर्ष 8 मई को वंशानुगत रक्त विकार रोग थैलेसीमिया की रोकथाम, जागरूकता और शीघ्र निदान के लिये एक वैश्विक प्रयास के रूप में मनाया जाता है।
- वर्ष 2025 का विषय है " Together for Thalassemia: Uniting Communities, Prioritizing Patients थैलेसीमिया के लिये एक साथ: समुदायों को एकजुट करना, मरीजों को प्राथमिकता देना"।
- थैलेसीमिया के बारे में:
- आँकड़े: भारत, जिसे "थैलेसीमिया की राजधानी" कहा जाता है, में 50 मिलियन बीटा थैलेसीमिया वाहक हैं और वैश्विक मामलों में इसका योगदान 25% है ।
-
उपचार: इसमें स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं के स्तर को बनाए रखने के लिये नियमित रक्त आधान , तथा लौह की अधिकता को रोकने के लिए लौह केलेशन थेरेपी शामिल है।
-
गंभीर मामलों में, अस्थि मज्जा या स्टेम कोशिका प्रत्यारोपण से संभावित उपचार संभव है।
-
उन्मूलन हेतु पहल:
-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को थैलेसीमिया जाँँच, उपचार और संबंधित बुनियादी ढाँचे के लिये सहायता मिलती है ।
सरकार ने रोग के बोझ को कम करने के लिये प्रारंभिक वाहक का पता लगाने और आनुवांशिक परामर्श हेतु प्रजनन व बाल स्वास्थ्य (RCH) कार्यक्रम में थैलेसीमिया परीक्षण को एकीकृत करने की सिफारिश की है।
- हीमोग्लोबिनोपैथी की रोकथाम और नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPPCH) के तहत जागरूकता बढ़ाने, प्रभावित व्यक्तियों के लिये परामर्श एवं परीक्षण सेवाएँ प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है ।
-
- थैलेसीमिया बाल सेवा योजना (TBSY) देश भर में 17 सूचीबद्ध अस्पतालों में कोल इंडिया लिमिटेड के CSR के माध्यम से अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करती है ।
और पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस